गरमी के मौसम में त्वचा का खास खयाल रखना पड़ता है. मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. इस के लिए कौटन का प्रयोग करें. आईलाइनर और आई मेकअप हटाने के लिए इयरबड का प्रयोग करें. चेहरे पर मेकअप करने से पहले लाइटर टोन का लेप लगाएं.
आंखों के आसपास के धब्बों को हटाने के लिए नारंगी टोन लगाएं. लिपलाइनर से होंठों को बेस दें. यदि आंखों का मेकअप भारी है, तो होंठों का मेकअप हलका रखें. इस मौसम में होंठों पर गुलाबी और नारंगी रंग का ज्यादा प्रयोग करें और मेकअप बहुत ही सफाई से करें.
कंसीलर: गरमी के मौसम में फाउंडेशन चेहरे को थोड़ा हैवी दिखा सकता है, इसलिए इस के प्रयोग से बचें. इस की जगह कंसीलर का प्रयोग करें. यह चेहरे से दागधब्बों को मिटाता है.
अगर सिंपल दिखना है, तो लिक्विड कंसीलर का उपयोग करें. चेहरे पर कंसीलर या फाउंडेशन किसी ठंडी जगह बैठ कर ही अप्लाई करें. इस से मेकअप करते समय पसीना नहीं आएगा और कंसीलर भी सही तरह से लगेगा.
काजल: अगर आप हलका मेकअप कर रही हैं, तो काजल भी हलका ही लगाएं. अगर रात की पार्टी में जा रही हों तो उस समय आंखों को हाईलाइट करने के लिए गाढ़ा काजल लगाएं. अगर चाहती हैं कि आईलाइनर व आईशैडो लंबे समय तक आंखों पर टिके रहें, तो काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे कौंपैक्ट पाउडर लगाएं, फिर काजल. इस से काजल फैलेगा नहीं. आंखों में लिक्विड आईलाइनर का प्रयोग न करें.
साड़ी या सूट जैसा पारंपरिक परिधान पहनने का वक्त सब से अधिक त्योहारों के दौरान होता है. लेकिन आप वैस्टर्न कपड़े पहनती हैं तो सब से बड़ी समस्या मेकअप को ले कर होती है, क्योंकि वैस्टर्न कपड़ों के साथ दूसरी तरह का और साड़ी या सूट के साथ दूसरी तरह का मेकअप किया जाता है.
इसलिए जरूरी है कि मेकअप से पहले कुछ बातों का खयाल रखा जाए. अपनी ड्रैस के अनुसार नहीं, बल्कि अपने चेहरे के रंग के अनुसार मेकअप का चुनाव करें. अगर 2 रंग हैं, तो आईशैडो को अच्छी तरह ब्लैंड करें.
फाउंडेशन: अकसर फाउंडेशन के सही रंग का चुनाव करने में दुविधा होती है. जब भी फाउंडेशन के रंग का चुनाव करें तो यह देख लें कि आप के फेस में कौन सा रंग सब से अधिक ब्लैंड हो रहा है. लेकिन एक व्यक्ति के चेहरे पर कई तरह के शेड्स होते हैं, इसलिए यह भी जानना जरूरी है कि आप फाउंडेशन का टैस्ट किस जगह करें.
अगर एक रंग पूरे फेस को कवर नहीं कर रहा है तो 2 रंगों का चुनाव कर सकती हैं. बेस को जौ लाइन पर टैस्ट करें, क्योंकि यह जगह गरदन और चेहरे दोनों को कवर करती है. फिर आप ने जिन रंगों का चुनाव किया है उन्हें चेहरे पर लगा कर चैक कर लें.
हाफ वे आईलाइनर: इसे आंख के बीच में से शुरू कर के लगाना है. फिर इसे अच्छी तरह भर दें. नीचे की ओर से भी लगाएं. आईलाइनर अपने हिसाब से चुन सकती हैं. आईलिड्स छोटी हैं, तो आईलाइनर को सूखने दें. मसकारा भी लगाएं. नीचे की भौंहों को छोड़ें नहीं. सब से पहले आई मेकअप करें फिर बाकी मेकअप.
बालों के कलर के हिसाब से मेकअप का तरीका: अगर आप के बालों का कलर ब्राउन है, तो आप न्यूड मेकअप का औप्शन अपना सकती हैं. इस मेकअप में लिपग्लौस और मसकारा जरूर शामिल करें. लेकिन इस तरह के हलके मेकअप में अपनी आईब्रोज को डिफाइन करना न भूलें. ब्राउन हेयर टोन के साथ पीच, ब्रौंज और दूसरे न्यूट्रल कलर्स के ब्लश भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं.
आंखों के लिए मैटेलिक क्रीम बेस्ड आईशैडो लगाएं. टाइगर आई कलर के साथ नैचुरल मेकअप परफैक्ट रहेगा. यह आप के बालों के कलर को तो हाईलाइट करेगा ही, साथ ही आप को अट्रैक्टिव लुक भी देगा.
– डा. नरेश अरोड़ा, संस्थापक, चेज ऊरोमाथेरैपी कास्मैटिक्स