बड़े शहरों की ही तरह से अब छोटे शहरो की लाइपफ स्टाइल भी बदल रही है. युवाओं में ही नहीं शादीशुदा महिलाओं और पुरूषों में भी अपनी ब्यूटी और स्टाइल को लेकर क्रेज बड रहा है. 40 प्लस की महिलाओं में अपनी ब्यूटी और हेल्थ को लेकर क्रेज बढ रहा है. यही वजह है कि अब स्पा और बौडी पौलिशिंग का सबसे अध्कि प्रयोग वह कर रही है. महिलाओं में हो रहे ब्यूटी प्रेजेंटस इसको और भी अधिक क्रेजी बनाते जा रहे है. स्पा और बौडी पौलिशिंग सेंटर भी तमाम तरह के पैकेज लेकर आ रहे है. जिसकी वजह से स्पा और बौडी पौलिंशग सेंटर तेजी से बढते जा रहे हैं.
आज काम के घंटे लगातार बढ रहे है. इससे पूरे शरीर के साथ मांइड को भी रिलैक्स की जरूरत होती है. बडी बडी कंपनियों के लोग जब काम करके थक जाते हैं तो स्पा ट्रीटमेंट के जरीये वह अपने आपको दोबारा रिचार्ज कर लेते हैं. इसी लिये लगभग सभी बडे होटलों में स्पा की व्यवस्था होती है. स्पा में अलग अलग तरह के ट्रीटमेंट होते है जिनके जरीये कुछ बीमारियों का इलाज भी किया जाता है. होटलों के अलावा अब वेलनेंस सेंटर, जिम, पिफटनेस सेंटर और ब्यूटी सैलून में भी स्पा ट्रीटमेंट की सुविधयें दी जाने लगी है. लखनउ में ‘एस्थेवा ब्यटी एंड हेल्थ क्रियेटर’ की डायरेक्टर अपर्णा मिश्रा कहती है ‘स्पा में सिर से पांव तक का ट्रीटमेंट किया जाता है. इसकी शुरूआत हेड से करते है. सिर पर तेल डालकर मसाज करते हुये रिलैक्स कराने की कोशिश की जाती है. मसाज के लिये एंटी आक्सीडेंट तेल का प्रयोग किया जाता है. इसके बाद बौडी स्पा किया जाता है. यह अलग अलग तरह से होता है. इसका मकसद बौडी को रिपफ्रेश करना होता है’.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन