आज के दौर में हिंदी फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ का यह गीत ‘बाप बड़ा न भैया सब से बड़ा रुपया…’ वास्तव में हमारे समाज के आईने को प्रदर्शित करता है. खासकर अब युवावर्ग पैसे को अधिक अहमियत देने लगा है. एक आम धारणा बन चुकी है कि जिस के पास जितना अधिक पैसा होगा वह उतना ही सुखी होगा. ऐसे में अकसर युवक अमीर प्रेमिका को पसंद करते हैं और उस की गुलामी करने से भी नहीं कतराते. आखिर युवक क्यों करते हैं अमीर प्रेमिका की गुलामी? आइए जानें :

दिल नहीं, जेब देखते हैं

वैसे प्रेम संबंध आर्थिक हालात पर निर्भर नहीं हैं, लेकिन आज का युवा धनदौलत को प्रमुखता देने लगा है. निजी डेटिंग और मैट्रिमोनियल वैबसाइट के संयुक्त सर्वेक्षण के दौरान 80 फीसदी युवाओं ने यह बात स्वीकार की है कि उन्हें अमीर प्रेमिका ही चाहिए. अच्छी आय के अलावा घर और बैंक बैलेंस भी उन के पास होना चाहिए, जिस से उन का भविष्य संवर सके.

पैसों का अभाव नहीं रहता

रवि काफी होशियार था लेकिन पैसों के अभाव के कारण वह अपने लिए किताबें नहीं खरीद पाता था. जब उस की दोस्ती अमीर घर की लड़की जूही से हुई तब से उस के समक्ष आने वाली सभी आर्थिक बाधाएं दूर होने लगीं, क्योंकि जूही उस की पैसों से हर संभव मदद करती थी. फिर दोनों के बीच दोस्ती इतनी गंभीर हो गई कि उन के बीच संबंध तक बन गए.

साइकोलौजिस्ट डा. दिनेश वर्मा के अनुसार, ‘‘अकसर युवा पैसों और सैक्स के लिए अपने से बड़ी उम्र की युवती से संबंध ही नहीं बनाते बल्कि उस की हर बात को मानते भी हैं और यदि प्रेमिका अमीर हो तो फिर तो बात ही कुछ और हो जाती है.’’

अमीर प्रेमिका से ज्यादा पैसे को महत्त्व

एक अध्ययन की मानें तो पैसे और परिवार की जंग में जीत पैसों की होती है. ऐसे में अमीर प्रेमिका की गुलामी करना लाजिमी हो जाता है. धन की बदौलत आप दुनिया की हर खुशी खरीद सकते हैं. यदि धन आप के पास नहीं है तो आप न तो अपनी प्रेमिका को खुश रख सकते हैं और न ही परिवार के किसी सदस्य को. आज का युवा अमीर प्रेमिका की तलाश करता है. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार पूरी दुनिया के 126 देशों के आंकड़ों की पड़ताल से यह निष्कर्ष निकला है कि प्रेम से ज्यादा पैसों का महत्त्व होता है.

स्टेटस का जलवा

युवाओं को लगता है कि अमीर प्रेमिका से उन का स्टेटस तय होता है. इसलिए वे अपनी गर्लफ्रैंड ऐसी युवती को बनाना चाहते हैं जिस के पिता का अच्छाखासा बिजनैस हो, युवती के पास गाड़ी हो, अच्छाखासा बैंकबैलेंस होने के अलावा वह स्वतंत्र रूप से घूमनेफिरने में विश्वास रखती हो. इस से अच्छा रहनसहन, अच्छे महंगे कपड़े, परफ्यूम आदि की समस्या भी खत्म हो जाती है.

रोमांस घटाता है पैसा

एक शोध के अनुसार, संबंध विशेषज्ञ टेवर सिलवेस्टर का मानना है कि ब्रिटिश लोगों के जीवन में हो या हिंदुस्तान में लोगों के जीवन में घटते रोमांस का सब से बड़ा कारण आर्थिक अभाव है. ऐसे में अकसर युवा  अमीर घर की प्रेमिका को चुनता है, उस की गुलामी करता है. आजकल प्रेम को भावनाओं से नहीं बल्कि प्रपोज करने के तरीके और अंदाज से मापा जाता है.

सम्मान का अभाव नहीं रहता

साइकोलौजिस्ट डा. दिनेश कुमार के मुताबिक, ‘‘मध्यम वर्ग के युवाओं को अकसर लगता है कि यदि अमीर प्रेमिका का साथ मिलेगा तो उन्हें समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा. सभी रिश्तेदार उस की बढ़ाई करेंगे और अमीर प्रेमिका के संबंधों को नहीं नकारेंगे.’’

मनीमाइंडेड ध्यान दें

–       अमीर प्रेमिका की गुलामी को प्राथमिकता देने के बजाय उस के गुणों व अच्छाइयों को महत्त्व दें. अपनी मेहनत के बल पर पैसा कमाएं.

–       अपने संस्कारों और नैतिक मूल्यों को न भूलें.

–       रिश्तों को जोड़ कर रखें, बिखरने न दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...