घटना दिल्ली के नामी कालेज की है. अजय और निया एक ही कालेज में थे. दोनों के कोर्सेस अलग थे लेकिन अन्य सोसाइटी के दोस्तों की तरह ही उन दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात सुट्टा पौइंट से शुरू हुई और आधीआधी रात साथ घूमने तक पहुंच गई. अजय कालेज के होस्टल में रहता था तो आसानी से गार्ड को बहलाफुसला कर निकल जाता था.

दूसरी ओर निया सहेली के यहां जाने का कह कर घर से निकल जाती. दोनों की बातें मिनटों और मिनटों से घंटों में बदल गईं. निया अकसर अजय को अपने घर भी बुलाती थी. लेकिन वह उसे घर तब बुलाया करती जब घर पर कोई और नहीं होता था. अजय को ज्यादा देर नहीं लगी निया को सैक्स के लिए अप्रोच करने में.

जब अजय ने निया से सैक्स के लिए पूछा तो वह झट से मान गई. अजय की तरफ से निया के लिए कुछ खास फीलिंग्स नहीं थीं लेकिन निया शायद अजय को चाहने लगी थी. उन दोनों ने सैक्स किया जिस के एकदो दिनों बाद तक तो सब ठीकठाक ही चल रहा था. दोनों की शारीरिक जरूरत भी पूरी हो गई और कालेज में किसी को इस बारे में भनक भी नहीं लगी. निया अब अजय को अलग ही नजर से देखने लगी थी. उस से गर्लफ्रैंड जैसा व्यवहार करने लगी थी, हर समय उस से ही बात करने को कहती.

परेशानी तब शुरु हुई जब अजय ने अचानक से ही निया को इग्नोर करना शुरू कर दिया. वह निया को देखता, ‘हाय’ कहता और वहां से चल देता. अब वह उस की कौल भी पिक नहीं कर रहा था न ही उस से घंटों चैटिंग कर रहा था. अजय का ऐसा करने का कारण निया का उस का जरूरत से ज्यादा पीछे पड़ना था.

आखिर, वे दोनों कभी रिलेशनशिप में आए जो नहीं थे. अजय बस निया को फ्रैंड्स विद बैनिफिट्स या कहें वन नाइट स्टैंड समझता था, लेकिन निया का उस से उम्मीदें लगाना, दूसरी लड़कियों से बात करने से रोकना और उस की लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश करना अजय को खटक रहा था.

लेकिन आगे जो हुआ वह तो खुद अजय ने भी नहीं सोचा था. निया ने अपने और अजय के दोस्तों से जा कर कहा कि वह प्रैग्नैंट है और इस बच्चे का बाप अजय है, जिस ने उस के साथ सैक्स कर उसे छोड़ दिया है. धीरेधीरे जंगल में आग की तरह यह बात कालेज में फैल गई.

ये भी पढ़ें- रुठे साथी को कैसे मनाएं

अजय और निया के दोस्तों के साथसाथ उन्हें जानने व न जानने वालों को भी उन दोनों के बारे में सबकुछ पता चल गया. सभी के सामने अजय की छवि एक धोखेबाज और लड़कीबाज लड़के की बन गई. सभी अजय को मैसेज और कौल कर कहने लगे कि आखिर उस ने ऐसा क्यों किया, यह सब करने की वजह क्या थी. कुछ ने तो उसे उलटीसीधी बातें भी कहीं और गालियां भी दीं. यह सब अजय के लिए असहनीय हो गया. वह खुद को कमरे में बंद कर के रहने लगा. उस ने अपने दोस्तों से बातचीत बंद कर दी. अजय अब डिप्रैस्ड हो चुका था. वह कालेज जाना छोड़ चुका था.

फिजिकल होने से पहले

किसी भी लड़की या लड़के से बात करने या एकदो बार मिलनेजुलने भर से वह आप के पीछे नहीं पड़ जाता. पर परेशानी तब आती है जब आप दोनों फिजिकली करीब आते हैं. फिजिकली क्लोज होने से पहले यह जान लें कि सामने वाला भी इस क्लोजनैस को उसी तरह से ले रहा है जिस तरह आप ले रहे हैं या नहीं. हो सकता है यह आप के लिए केवल एक फ्लिंग हो, टाइमपास हो लेकिन दूसरे व्यक्ति के लिए एक सीरियस रिलेशनशिप की तरफ बढ़ना हो.

खुद से पूछें कि आप जिस के साथ फिजिकल हो रहे हैं उस के साथ आप सेफ फील कर रहे हैं या नहीं क्या आप उसे रिलेशनशिप के लिए नहीं कह सकते हैं? आप जो चाहते हैं वह साफ शब्दों में पूछ सकते हैं या नहीं जवाब यदि ‘नहीं’ हो तो दूर हट जाएं और चीजों को उसी वक्त खत्म करें. दूर इसलिए क्योंकि अगर सामने वाला व्यक्ति आप से फिजिकल के साथसाथ इमोशनल कनैक्टिविटी भी चाहता है जोकि आप देना नहीं चाहते तो यकीनन ही चीजें आगे चल कर कौंप्लिकेटिड हो जाएंगी.

यदि आप को अपने फिजिकल पार्टनर से इस तरह की वाइब्स आएं कि वह आप दोनों के बीच हुई एक्टिविटीज के बारे में किसी को बता सकता है या पहले भी ऐसा कुछ कर चुका है तो अपनी इमेज की खातिर ही उस से बच कर रहें.

पीछा छुड़ाएं ऐसे

पीछा किस तरह छुड़ाएं, इस से पहले यह जान लेना जरूरी है कि पीछा किस तरह न छुड़ाएं. अजय ने निया से पीछा छुड़ाने के लिए उसे एकदम से ही इग्नोर करना शुरू कर दिया, जोकि एक गलत फैसला या कहें गलत तरीका था. किसी को भी एकदम से इग्नोर होना न पसंद है और न ही उस से यह सहन होता है. अगर आप को किसी से बात करना अब नहीं पसंद तो उसे एकदम से इग्नोर करनेके बजाय धीरेधीरे बात करना कम करें.

किसी भी इंसान को इस कन्फ्यूजन में रहना नहीं पसंद कि वह किसी की जिंदगी में कहां स्टैंड करता है या क्या माने रखता है. हमेशा अपनी फीलिंग्स और सोच व्यक्ति के सामने साफ शब्दों में रखें. अगर आप फिजिकल रिलेशनशिप से ज्यादा कुछ नहीं चाहते या अब उस पार्टनर के साथ किसी भी तरह का कोई रिलेशन नहीं चाहते तो उसे यह बात आराम से बैठ कर समझाइए बजाय उसे इग्नोर करने के.

आप की तरफ से चाहे उस पार्टनर के लिए कुछ न हो मगर उस की तरफ से है, तो उन फीलिंग्स की रिस्पैक्ट कीजिए. लेकिन, इस चक्कर में ‘लेट्स बी जस्ट फ्रैंड्स’ वाली गलती मत कीजिए. फिजिकल रिलेशनशिप के बाद सिर्फ दोस्त बन कर रहना मुश्किल या कहें बेहद मुश्किल है. कोशिश करें कि एकदूसरे से टकराएं कम और अपनेअपने अलग रास्तों पर चलें.

फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी नई गर्लफ्रैंड या बौयफ्रैंड की तसवीर लगा कर या किसी और तरीके से उस पार्टनर को चिढ़ाने की या जलाने की कोशिश न करें. ऐसी चीजें व्यक्ति को आपराधिक प्रवृत्ति अपनाने को उकसाती हैं. उस पार्टनर को अपने अकाउंट्स से ब्लौक कर दें.

ये भी पढ़ें- पति को चुनें या प्रेमी को

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...