घटना दिल्ली के नामी कालेज की है. अजय और निया एक ही कालेज में थे. दोनों के कोर्सेस अलग थे लेकिन अन्य सोसाइटी के दोस्तों की तरह ही उन दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात सुट्टा पौइंट से शुरू हुई और आधीआधी रात साथ घूमने तक पहुंच गई. अजय कालेज के होस्टल में रहता था तो आसानी से गार्ड को बहलाफुसला कर निकल जाता था.
दूसरी ओर निया सहेली के यहां जाने का कह कर घर से निकल जाती. दोनों की बातें मिनटों और मिनटों से घंटों में बदल गईं. निया अकसर अजय को अपने घर भी बुलाती थी. लेकिन वह उसे घर तब बुलाया करती जब घर पर कोई और नहीं होता था. अजय को ज्यादा देर नहीं लगी निया को सैक्स के लिए अप्रोच करने में.
जब अजय ने निया से सैक्स के लिए पूछा तो वह झट से मान गई. अजय की तरफ से निया के लिए कुछ खास फीलिंग्स नहीं थीं लेकिन निया शायद अजय को चाहने लगी थी. उन दोनों ने सैक्स किया जिस के एकदो दिनों बाद तक तो सब ठीकठाक ही चल रहा था. दोनों की शारीरिक जरूरत भी पूरी हो गई और कालेज में किसी को इस बारे में भनक भी नहीं लगी. निया अब अजय को अलग ही नजर से देखने लगी थी. उस से गर्लफ्रैंड जैसा व्यवहार करने लगी थी, हर समय उस से ही बात करने को कहती.
परेशानी तब शुरु हुई जब अजय ने अचानक से ही निया को इग्नोर करना शुरू कर दिया. वह निया को देखता, ‘हाय’ कहता और वहां से चल देता. अब वह उस की कौल भी पिक नहीं कर रहा था न ही उस से घंटों चैटिंग कर रहा था. अजय का ऐसा करने का कारण निया का उस का जरूरत से ज्यादा पीछे पड़ना था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन