इस साल बोल्ड, क्लासिक, कई रंगों के मिश्रण से बने गहने, मीनाकारी और अलगअलग पत्थरों से बने आभूषणों का ट्रैंड है, जिन्हें हर महिला किसी भी अवसर पर पहनना पसंद करती है. इस के अलावा क्लासिक डायमंड ज्वैलरी, जिस में हीरे के अलावा रूबी आदि के रंगबिरंगे पत्थरों को ले कर बने आभूषण भी काफी ट्रैंड में हैं.

रोज गोल्ड का भी खूब चलन है. इस से क्लासी, ऐलिगैंट लुक दिखाई देता है. इंडियन स्किन टोन पर यह बहुत अच्छा दिखता है. भारतीय परिधान ही नहीं उन के साथसाथ गहने पहनने का भी चलन आजकल जोरों पर है.

महिलाओं की पसंद

इस बारे में वोइला के ज्वैलरी डिजाइनर संजय शर्मा कहते हैं कि आज की महिलाएं हर गहने में कुछ नया खोजती हैं, इसलिए हमें उन का ध्यान रखना पड़ता है. ट्रैडिशनल बोल्ड ऐलिगैंट चोकर और इयरग्सिं इस बार खास आकर्षण में हैं, जिन्हें कभी भी पहना जा सकता है. ट्रैप्ड और प्रोटैक्टेड जैमस्टोन में पारंपरिक डिजाइनों को ले कर रत्न जड़े जाते हैं. ये कलरफुल होने की वजह से हर रंग के कपड़ों के साथ पहने जा सकते हैं. आजकल फ्लूइड फौर्म के कपड़े अधिक पहने जाते हैं. ऐसे में उन्हें और अधिक सुंदर बनाने के लिए फ्लूइड वाले गहनों का प्रयोग अच्छा रहता है.

फ्रिल्स और रफल्स वाले परिधान में सब से अधिक गहने पसंद किए जाते हैं. कई रंगों के मिश्रण से बने ये गहने महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं. कलर ट्रैंड की बात करें, तो पेस्टल ग्रीन और औरेंज वैडिंग या किसी त्योहार में पहने जा सकते हैं.

कैजुअल वियर के साथ इंडिगो ब्लू, डार्क ब्लू, इंडिगो टर्क्वाइश ब्लू आदि रंगों के गहने पौपुलर हैं. ये गहने किसी भी अवसर पर पहने जा सकते हैं. इन के अलावा सिल्वर औक्सिडाइज्ड गहने किट्टी पार्टी या फिर गरबा आदि के समय पहने जा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...