गुलाब के फूलों से आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाती है. जी हां ये फूल आपके घर की खूबसूरती के साथ- साथ आपके  शान-शौकत को बढ़ाते है.

गुलाब के फूल का इस्तेमाल आप कई सारे कामों में करती हैं. जैसे- घर सजाने में, श्रृंगार में, खुशबू के लिए आदि कामों में. ऐसे में आपको इस पौधे की केयर भी उसी तरह करनी चाहिए जैसे आप इनका इस्तेमाल करती हैं,  क्योंकि इस मौसम में यानि सर्दियों में  ठंडी हवाएं चलती हैं, तो ऐसे में इन पौधों के खराब होने का डर रहता है. आइए बताते हैं, आप कैसे इनका देखभाल कर सकती हैं.

-  गुलाब के पौधे बहुत ही नाजुक होते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. अगर आपके घर में गुलाब के पौधे के पास गंदगी या सूखी पत्तियां हो, तो उसे वहां से हटा दें इससे गुलाब के पौधें को संक्रमण सबसे ज्यादा लगता है.

-  गुलाब के पौधे को गमले में लगाएं जिससे आप उसे घर के अंदर रख सकें. आप चाहें तो घर के अंदर भी इनडोर गार्डनिंग कर सकते हैं और वैसे आजकल इंडोर प्लांट्स का फैशन अधिक है.

-  गमले में पौधा लगाते समय ध्यान दें कि पानी की निकासी का उचित प्रबंध होना चाहिए. गमले के छेद से अतिरिक्त पानी का बाहर निकलना जरूरी है.

-  गुलाब को कभी भी ओस में खुला न छोडें और सर्द हवाओं से इनका बचाव करें. सर्दियों के दिन में रात के वक्त ठंडी हवाएं चलने पर गुलाब के पौधे को किसी पौलीथीन के थैले से ढक दें. जिससे गुलाब को बचया जा सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...