हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के इंजन के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं हम लेकिन आज हम इसके इंजन की कुछ बेहतरीन क्वालिटी के बारे जानेंगे.
हुंडई ग्रैंड आई 10- नियोस के इंजन में नया और पावरफुल 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस – इंजन
इस तरह के इंजन ही हुंडई के और भी कारों में लगा है. यह एप्लिकेशन 99 बीएचपी का हेल्दी पीक पावर देता है. इससे गाड़ी को मजबूती के साथ कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है. हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस जैसी लाइट वेटेड कार मे ऐसे इंजन का होना आपको हैचबैक का अनुभव देता है.
हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की धमाकेदार परफॉर्मेंस#MakesYouFeelAlive.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और