न्यू हुंडई क्रेटा में  कुछ ऐसा दिया गया है जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा आसान बनाता है. हुंडई क्रेटा में इकोसिस्टम – BlueLink  फंक्शन दिया गया है. जिसे आप अपने स्मार्टफोन या फिर स्मार्टवॉच के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो इसमें आवाज भी सेट कर सकते हैं. जिससे आपको कार के बारे में पता चलता रहेगा. यह BlueLink क्रेटा के ड्राइविंग को आसान बनाता है.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा अब तक की सबसे बेहतर कार

इसकी मदद से आज अपने कार को बंद या स्टार्ट कर सकते हैं. साथ ही आप अपने कार के अंदर मौजूद एयर प्यूरीफायर को भी ऑन ऑफ कर सकते हैं. यहां तक की आप कार के अंदर मौजूद सनरूफ को भी घर बैठे मैनेज कर सकते हैं. आप जब चाहे अपनी कार की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं कि किस लोकेशन पर आपकी कार मौजूद है. इसके अलावा और भी कई सुविधाएं इस ब्लू लिंक में दी गई है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं. इसलिए इसे कहा गया है #RechargeWithCreta.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...