फ्रेंच मेनिक्‍योर नाखूनों को सजा कर एक दम क्‍लासी लुक प्रदान करता है. अगर आप किसी पार्टी या फौर्मल डिनर के लिए जा रही हैं, तो फ्रेंच मैनिक्योर इस मामले में बेस्ट है और इसे आसानी से आप  घर पर कर सकती है. तो, आइये जानते हैं कि यह किया कैसे जाता है.

सफाई करें

मेनिक्योर की शुरुआत हाथों को सही तरीके से स्क्रब करने से होती है. ऐसा तब तक करें, जब तक हाथों व नाखूनों से धूल-मिट्टी पूरी तरह निकल नहीं जाती. नाखून के आस पास वाली रूखी त्वचा को क्यूटिकल क्लिपर्स से हटाएं. फिर नाखूनों को परफेक्ट शेप में फाइल करें.

ये भी पढ़ें: क्या गरमी के मौसम में आपको भी खुजली होती है?

पेंटिंग द नेल्स

नाखूनों को फाइल करने के बाद बेस कोट कलर से पूरे नाखून को पेंट करें. इस बेस कोट को पतला रखें. अगर आपको सफाई से नेल पेंट लगाने में परेशानी होती है, तो उंगलियों के आस-पास की स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा लें. इससे हाथ फिसलने पर नेल पौलिश त्वचा पर नहीं चिपकेगी.

फाइन टिप्स

इस मेनिक्योर का थोड़ा मुश्किल हिस्सा उंगलियों के नाखूनों पर वाइट नेल पौलिश लगाना है. इस बात का पूरा ध्यान रखें कि नेल पेंट नाखून पर ही लगे और नाखून के निचले हिस्से पर न जाए.

ये भी पढ़ें: 200 से कम की कीमत के ये नेलपेंट करें ट्राई

क्लीयर फिनिश

अंत में पूरे नाखून पर ट्रांसपैरंट नेल पौलिश का कोट लगाएं. इससे आपका मेनिक्योर लंबे समय तक टिका रहेगा और यह आपके हाथों को स्मूद व ग्लासी लुक भी देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...