वर्क फ्रौम होम यानी घर से काम करना. आजकल वर्क फ्रौम होम का कौंसेप्ट तेजी से बढ़ रहा है, कंपनियां भी एफडब्लूओएस यानी फ्लेक्सिबल वर्क औप्शन दे रही हैं, जिस में आप अपनी सुविधानुसार काम कर सकतीं हैं. जब बात घर से काम करने की आती है तो हमारे दिमाग में सब से पहले एक ही ख्याल आता है जब मन करे तब काम करो, जैसे मन करे वैसे काम करो, यहां कोई रोकने टोकने वाला नहीं है. यह बात ठीक है कि यहां कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता लेकिन यहां भी काम करने के कुछ ऐटिकेट्स होते हैं जिन का अगर आप ध्यान नहीं रखतीं तो स्ट्रैस फ्री हो कर सही तरीके से काम नहीं कर पाती हैं .
आइए जानते हैं जब आप घर से काम करें तो किन वर्क ऐटिकेट्स का ध्यान रखें —
- वर्क शेड्यूल है जरुरी —
घर से काम करते समय हम कोई भी चीज लिख कर कहीं भी रख देते हैं और बाद में खोजने में अपना सारा समय बरबाद करते हैं, इसलिए जरुरी है कि वर्क शेड्यूल बनाया जाए ताकि आप को पता रहे कि कौन सा काम कब खत्म करना है, आप ने क्या क्या पूरा कर लिया और आगे क्या करना है. ऐसा कर के आप कम समय में ज्यादा काम कर सकती हैं.
2. नियमित वर्किंग आवर्स —
ऐसा न करें कि आप कभी भी उठ कर काम करने लगें, इस से आप का हैल्थ तो बिगड़ता ही है आप का काम भी प्रभावित होता है इसलिए अगर आप चाहती हैं कि काम के साथसाथ फिट व हैल्दी भी रहें तो काम का एक समय तय कर लें और उसी समय पर अपनी सुविधानुसार काम करें. ऐसा करने से आप सही तरीके से काम पूरा करने के साथसाथ फैमिली के साथ मस्ती भी कर पाएंगी .