वर्क फ्रौम होम यानी घर से काम करना. आजकल वर्क फ्रौम होम का कौंसेप्ट तेजी से बढ़ रहा है, कंपनियां भी एफडब्लूओएस यानी फ्लेक्सिबल वर्क औप्शन दे रही हैं, जिस में आप अपनी सुविधानुसार काम कर सकतीं हैं. जब बात घर से काम करने की आती है तो हमारे दिमाग में सब से पहले एक ही ख्याल आता है जब मन करे तब काम करो, जैसे मन करे वैसे काम करो, यहां कोई रोकने टोकने वाला नहीं है. यह बात ठीक है कि यहां कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता लेकिन यहां भी काम करने के कुछ ऐटिकेट्स होते हैं जिन का अगर आप ध्यान नहीं रखतीं तो स्ट्रैस फ्री हो कर सही तरीके से काम नहीं कर पाती हैं .

आइए जानते हैं जब आप घर से काम करें तो किन वर्क ऐटिकेट्स का ध्यान रखें

 

  1. वर्क शेड्यूल है ज​रुरी

घर से काम करते समय हम कोई भी चीज लिख कर कहीं भी रख देते हैं और बाद में खोजने में अपना सारा समय बरबाद करते हैं, इसलिए जरुरी है कि वर्क शेड्यूल बनाया जाए ताकि आप को पता रहे कि कौन सा काम कब खत्म करना है, आप ने क्या क्या पूरा कर लिया और आगे क्या करना है. ऐसा कर के आप कम समय में ज्यादा काम कर सकती हैं.

2. नियमित वर्किंग आवर्स

ऐसा न करें कि आप कभी भी उठ कर काम करने लगें, इस से आप का हैल्थ तो बिगड़ता ही है आप का काम भी प्रभावित होता है इसलिए अगर आप चाहती हैं कि काम के साथसाथ फिट व हैल्दी भी रहें तो काम का एक समय तय कर लें और उसी समय पर अपनी सुविधानुसार काम करें. ऐसा करने से आप सही तरीके से काम पूरा करने के साथसाथ फैमिली के साथ मस्ती भी कर पाएंगी .

3. अनुशासन बनाए रखें

ऐसा न करें कि काम के दौरान चैटिंग व फोन पर बातें करते रहें ब​ल्कि अनुशासन बना कर रखें क्योंकि आप जब तक काम में अनुशासन नहीं बना कर रखेंगी तब तक आप अपना बैस्ट नहीं दे पाएंगी.  इस बारे में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी बताएं ताकि वे आप को फ्री समझ कर काम के समय डिस्टर्ब न करें .

4. समय पर काम पूरा करें

ऐसा न करें कि बहाने बना कर काम को टालती रहें, ऐसा करने से आप की छवि खराब होती ब​ल्कि समय पर काम पूरा करने की कोशिश करें, इस से वर्क स्पीड बनी रहती है और आप भी टैंशन फ्री रहती हैं .

5. फील्ड के लोगों से जुड़ कर रहें

आप घर से काम करती हैं, आप को औफिस जाने की जरुरत नहीं पड़ती, इस का ये मतलब नहीं है कि आप लोगों से मिलना जुलना छोड़ दें बल्कि अपने फील्ड के लोगों से कौंटैक्ट बना कर रखें ताकि आप को उन से नईनई चीजें सीखने का मौका मिलते रहे .

6. कुछ जरुरी बातें

लक्ष्य निर्धारित करें कि आप को नई चीजें सीखना है, इस से आप में काम को ले कर जोश बना रहता है.

  • ई-मेल मैनर्स पर भी रखें ध्यान, सिर्फ ओके, थैंक्यू में रिप्लाई न करें .
  • काम का प्रैशर कभी भी फैमिली पर न निकालें .
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...