वैलेंटाइन डे अपने प्रेमी के प्रति समर्पण और प्यार का प्रतीक है. ऐसे में दिल की बात सामने आती है और दिल का रंग लाल होता है इसलिए इस अवसर पर युवतियां लाल व औरेंज कलर के परिधान में दिखती हैं. डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं कि आप इस दिन कोई भी कलर पहनें, अच्छा दिखना चाहिए. जानिए कैसे परिधान पहनें वैलेंटाइन डे पर :

- पार्टी हो या ईवनिंग डेट, ए लाइन ड्रैस, गाउन वगैरा अधिक आकर्षक लगती है. कलर हमेशा ब्राइट ही पहनें.

- अगर इंडियन ट्रैडिशनल पहनना चाहती हैं तो अनारकली ड्रैस भी पहन सकती हैं. इस से आकर्षक लुक आता है.

- साड़ी भी वैलेंटाइन डे पर अच्छी लगती है. आप रैड या मैरून कलर की साड़ी के साथ गोल्डन कलर  का स्लीवलैस ब्लाउज पहन सकती हैं.

-  वैलेंटाइन डे जाड़े में होता है इसलिए वैस्टर्न या ट्रैडिशनल वियर के साथ गोल्ड या ब्लैक जैकेट पहनें.

-  परिधान के साथ ऐक्सैसरीज भी माने रखती हैं. लाइट कलर की ड्रैस के साथ रैड कलर की ज्वैलरी या ब्लैक कलर की ऐक्सैसरीज फ्रैश लुक देती हैं.

-  अधिक ढीली या टाइट ड्रैस न पहनें. इस से आप पार्टी में डांस फ्लोर पर नहीं जा सकतीं.

-  ड्रैस के साथ हेयर लुक भी सौफ्ट होना चाहिए स्ट्रेट या कर्ली हेयर देनों ही इस दिन अच्छे लगते हैं.

-  वैलेंटाइन डे के दिन वैस्टर्न और इंडियन ड्रैस को मिक्स मैच कर दिया गया कौंटैंपररी लुक भी काफी पौपुलर है.

-  युवक इस दिन सेमी फौर्मल वियर पहन सकते हैं, जिस में डार्क जींस, फौर्मल शर्ट के साथ अच्छा लुक देती हैं. कार्डिगन भी आजकल फैशन स्टेटमैंट बन चुका है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...