गरमी के मौसम में बनने वाली दुलहनें ऐसे परिधान तलाशती हैं, जो उन की खूबसूरती बढ़ाने के साथसाथ आरामदायक भी हों. इस मौसम में वजनदार लहंगा व भारीभरकम गहने पहनने के अलावा मेकअप की मोटी परत चढ़ाना भी मुमकिन नहीं होता है और इस बात को फैशन इंडस्ट्री भी बखूबी समझती है. तभी तो फैशन के गलियारों में समर वैडिंग की दुलहनों के लिए वह सब मौजूद है, जो वे चाहती हैं.
आजकल की लड़कियां ट्रैंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स पसंद करती हैं. अब पारंपरिक दिखने वाले शादी के लहंगे चैक लिस्ट से आउट हो चुके हैं. इस बाबत फैशन डिजाइनर श्रुति संचिति कहती हैं, ‘‘बौलीवुड फिल्मों में
अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए स्टाइलिश लहंगों का क्रेज आम लड़कियों में तेजी से बढ़ रहा है. पहले ज्यादातर दुलहनें गहरे लाल रंग की जरी और सीक्वैंस वर्क वाले भारीभरकम लहंगे ही पहनती थीं, मगर अब नौनट्रैडिशनल कौन्सैप्ट वाले लहंगे, वैडिंग गाउन्स, घाघरा और स्कर्ट्स पसंद करती हैं.’’
आजकल लड़कियां पहले की शरमाईसकुचाई दुलहनों की तरह एक जगह बुत बन कर नहीं बैठतीं, बल्कि अपनी शादी के हर क्षण का लुत्फ उठाती हैं. वे बरातियों संग डांस भी करती हैं और मेहमानों का स्वागत भी.
गरमी के मौसम में शादी के जोड़े को दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है. उस का दुलहन को स्टाइलिश दिखाने के साथसाथ आरामदायक होना भी जरूरी है. श्रुति के अनुसार, यदि शादी में लहंगा ही पहनना है, तो फैब्रिक, कलर और लहंगे पर हुए काम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में स्टाइल और कंफर्ट में संतुलन बैठाना जरूरी है. श्रुति समर में निम्न ट्रैंडी वैडिंग लहंगों के स्टाइल्स के बारे में बताती हैं: