स्टाइल की दुनिया से आउट नहीं होना चाहती हैं, तो ये ऐक्सैसरीज इस साल रखें अपनी लुक लिस्ट में इन.
चोकर लेयर्ड नैकलैस
चोकर लेयर्ड नैकलैस टिपिकल चोकर का सेमी इंडियन लुक है, जो वजनदार टिपिकल चोकर से काफी हलका है. इसे आप इंडियन वियर में साड़ी के साथ खासकर तब जब ब्लाउज की नैक डीप हो और वैस्टर्न वियर में औफशोल्डर टौप और ट्यूब ड्रैस के साथ पहन सकती हैं.
हैड चेन
शादीविवाह जैसे खास मौकों पर इंडियन वियर जैसे साड़ी, साड़ीलहंगा, लहंगाचोली, अनारकली के साथ टिपिकल मांगटीका पहनने के बजाय हैड चेन ट्राई करें.
टैसल इयररिंग्स
2017 की लौंग टैसल इयररिंग्स वैस्टर्र्न और इंडियन दोनों वियर के साथ पहनी जा सकती हैं. इन का लुक थोड़ा हैवी होता है, इसलिए इन्हें रैग्युलर नहीं पहन सकते.
हैंड हार्नेस
अगर आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रिंग और ब्रैसलेट के अलावा कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हैंड हार्नेस को अपने ज्वैलरी बौक्स में खास जगह दे सकती हैं.
लैदर कोटर्स
अपने कौन्फिडैंस को बूस्ट करने के लिए अगर आप भी हाई हील सैंडल पहनती हैं, तो इस बार पार्टी जैसे मौके के लिए अपने शू रैक में लैदर कोटर्स का कलैक्शन जरूर रखें.
करमा बैंगल्स
इस साल अपने वैनिटी बौक्स में रैग्युलर बैंगल्स को जगह देने के बजाय करमा बैंगल्स को दें. ये बैंगल्स वैस्टर्न वियर के साथसाथ फौर्मल वियर जैसे थ्री फोर्थ स्लीव शर्ट, टौप और हाई वेस्ट स्कर्ट पर भी सूट करती हैं.
डल सिल्वर हैंड कफ
वैस्टर्न वियर के साथ बैंगल्स या ब्रैसलेट से हट कर कुछ नया पहनना चाहती हैं, तो कफ ट्राई करें.
क्लासिक प्लेटफौर्म
औफिसगोइंग वूमन के लिए रैग्युलर फौर्मल फुटवियर की जगह इस साल क्लासिक प्लेटफौर्म फैशन में होगा, जो काफी कंफर्टेबल होने के साथसाथ क्लासी लुक भी देता है.