नारियल और उसके दूध में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. त्वचा की सुंदरता को बढ़ाने और मुलायम बनाए रखने में यह सहायक है. कई बाजारू क्रीमें भी अपने उत्पाद में कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करती हैं ताकि आपके चेहरे पर निखार आ सके. अगर आपने किराने की दुकान पर कोकोनट मिल्क का केन देखा हो तो उसे तुरंत खरीद लें, क्योंकि इसको त्वचा पर लगाने से फायदा ही फायदा होगा. ध्यान रखें की कोकोनट मिल्क औरगेनिक ही होना चाहिये.
ऐसे करें कोकोनट मिल्क का प्रयोग
फेस मास्क
घरेलू फेस मास्क बनाने के लिए आपको जरुरत होगी, कोकोनट मिल्क, शहद और बादाम पाउडर की. इन सब सामग्रियों को एक साथ मिला लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें. इसके अलावा आप चाहें तो एक कप ब्राउन राइस को गरम पानी में भिगों लें और फिर मिक्सी में खीरा, कटा कद्दू और दो चम्मच नारियल तेल को मिला कर पीस लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और चेहरा धो लें.
सन टैनिंग
यह धूप से होने वाली सन टैनिंग से भी राहत दिलाता है. अगर धूप से आपकी त्वचा जल गई है और लाल रैशेज पड़ गए हैं तो उस पर कोकोनट मिल्क लगा लें और रातभर ऐसे ही रहने दें और फिर सुबह नहा लें. कोकोनट मिल्क में जो फैट होता है, वह लाल चक्त्तों को दूर करेगा और त्वचा की नमी को भी वापस कर देगा.
मास्चराइजर
अगर आपकी त्वचा हमेशा ड्राइ रहती है तो नारियल का दूध लगाने से उसको नमी मिलेगी. आप इससे मास्चराइजर बनाएं, जिसके लिए आपको जरुरत होगी आधा कप गुलाब जल और कोकोनट मिल्क की. नहाने के बाद इस मिश्रण को अपने शरीर पर 30 मिनट तक के लिए अच्छे से लगाएं.