परिवार और उनके दोस्तों के मद्देनज़र मोंड़ेलिज़ इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी मजेदार और मस्ती भरे गुणों के साथ कैडबरी मर्वेल्स क्रिएशन्स को लौंच किया है. इसके दो फ्लेवर्स जेली पॉपी कैंडी और कुकी नट क्रंच उपलब्ध होंगे और यह देश के हर प्रान्त में मिलेंगे. इसे केवल देश में ही नहीं, विदेशों में भी उतारा जायेगा. यूथ और परिवार की पसंद को इसमें खास महत्व दिया गया है, इसलिए इस बार इसमें जेली, बीनीस, जेम्स और पोपिंग कैंडी जैसी आकर्षक वस्तुओं को शामिल किया गया है.
इसका आकर भी खास है, ताकि परिवार के सभी बड़े, बुजुर्ग, बच्चे अपने इच्छानुसार तोड़ कर खा सकें. इस अवसर पर मोंड़ेलिज़ इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर प्रशांत पेरेस बताते है कि भारतीय उपभोक्ता अब किसी भी नई चीज को परखना और उसे टेस्ट करना पसंद करते हैं. चाहे शहर हो या गाँव, चॉकलेट सभी खाते हैं. उत्सवी माहौल को देखते हुए इस चॉकलेट की अहमियत सबके लिए होगी.