दीवाली साल का सब से बड़ा त्योहार माना जाता है. दीवाली पर जहां हम अपने घर को बड़े ही विविधतापूर्ण ढंग से सजाते हैं वहीं घर के लिए कुछ नए कपड़े, लाइट्स, चादरें और बरतन आदि खरीदते भी हैं. अकसर खरीदारी करते समय हम कुछ भी ले आते हैं और फिर घर आ कर लगता है कि क्यों खरीद लाए. इस से पैसे की बरबादी तो होती ही है, साथ ही, घर भी अनावश्यक सामान से भर जाता है. आज हम आप को कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप दीवाली पर अनावश्यक खर्च से काफी हद तक बच जाएंगे.
लाइट्स : दीवाली पर सजावट के लिए प्रयोग की गईं लाइट्स को अकसर हम पैक कर के अगली दीवाली के लिए रख देते हैं. आप इस समय सारी लाइट्स को चैक करें और जो बेकार या फ्यूज हो गई हैं उन्हें फेक दें और एक लिस्ट नई लाने वाली लाइट्स की बनाएं व समय रहते उन्हें खरीद भी लाएं ताकि दीवाली की अनावश्यक भीड़भाड़ से बच जाएं.
आउटफिट : दीवाली पर आप और आप के परिवार के सदस्य क्या पहनने वाले हैं, यह भी अभी से चैक कर लें. यदि किसी सदस्य का नया आउटफिट लाना है तो ले आएं और यदि घर में रखे आउटफिट को पहनना है तो उस की सिलाइयां और हुक-बटन को चैक करने के साथसाथ पहन कर भी देखें ताकि उसे अपने अनुसार फिट करवा सकें.
सजावट का सामान : दीवाली पर हम घर को विभिन्न फूलमालाओं, बंदनवार, ?ामर और रंगोली आदि से सजाते हैं. आप ने पिछले साल का जो भी सामान पैक कर के रखा है उसे चैक कर लें. यदि नया लेना है तो उसे औनलाइन या औफलाइन मंगवा लें ताकि समय रहते उसे बदला जा सके.
उपहार : दीवाली के लिए उपहारों और मिठाइयों के लेनदेन का अभी सही समय है कि आप अपने कामगारों और परिवार के सदस्यों या परिचितों को क्या देंगी, यह सोच कर एक लिस्ट तैयार कर लें. अकसर हमें कुछ ऐसे उपहार मिलते हैं जो हमारे पास डबल हो जाते हैं या फिर हम प्रयोग नहीं करते. ऐसे सामान को एक बार चैक जरूर कर लें ताकि दीवाली पर उन का उपयोग किया जा सके.
किचन : किचन घर का ऐसा स्थान होता है जहां पर हमारा अधिकांश समय व्यतीत होता है. किचन में कुछ बरतन और कंटेनर ऐसे होते हैं जो बेकार हो चुके हैं या जिन की कोटिंग निकल गई है उन्हें चिह्नित कर लीजिए. हो सके तो उन्हें रिप्लेस कर दें वरना उन्हें ही पेंट आदि कर के नया रूप दे कर प्रयोग करने का प्रयास करें.
घर है सब से जरूरी : पूरे घर पर नजर दौड़ाएं क्योंकि बारिश के बाद के इन दिनों में घर में सीलन, जाले आदि जगहजगह पर लग जाते हैं. इन्हें हटाने के साथसाथ यदि आप को घर के किसी भी कोने में रिपेयरिंग या लाइट्स को दुरुस्त करवाने की जरूरत है तो अभी ही करवा लें क्योंकि अंतिम समय पर एक तो मजदूर नहीं मिलते और यदि मिलते भी हैं तो काम अच्छा नहीं करते.
परदे और कुशन्स : घर के लिए यदि आप नए परदे बनवाना चाहतीं हैं तो यही उपयुक्त समय है. आजकल रैडीमेड परदे उपलब्ध हैं. इन्हें औनलाइन या औफलाइन बड़े आराम से खरीदा जा सकता है. यदि नए नहीं खरीदना चाहतीं तो उन्हीं पुराने परदों को मिक्स और मैच कर के नया लुक दें.