‘फाइव पौइंट समवन’, ‘वन नाइट ऐट कौल सैंटर’, ‘टू स्टेट्स’, ‘थ्री मिस्टेक्स इन माई लाइफ’ जैसे बहुचर्चित उपन्यासों से प्रसिद्ध हुए उपन्यासकार, पटकथा लेखक और स्तंभकार चेतन भगत आज सैलिब्रिटी लेखक बन चुके हैं. चेतन शांत स्वभाव के हैं और हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं. वे आम लोगों के बीच रह कर कहानियां लिखना पसंद करते हैं ताकि लोग उन से जुड़ सकें. अभी वे एक रिऐलिटी शो भी होस्ट कर रहे हैं, पेश हैं उन से हुई बातचीत के अंश :

आज की जैनरेशन रिश्तों को कितनी अहमियत देती है? आप के हिसाब से रिश्तों को संभालना कितना जरूरी है?

‘रियल 2 स्टेटस कपल्स’ शो में इसी को दिखाने की कोशिश की गई है. इस में रियल कपल्स दिखाए जाएंगे जो शादीशुदा नहीं हैं पर शादी करने वाले हैं. वे एकदूसरे के परिवार को थोड़ा सा ही जानते हैं या नहीं जानते हैं, वे कैसे उन्हें राजी कराते हैं, ये सब दिखाया जाएगा. मैं इस में सूत्रधार हूं और उन के द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के लिए चर्चा करता हूं.

मैं ने इस दौरान यह नोटिस किया है कि आज के युवा के लिए यह जरूरी है कि अगर वे शादीशुदा जीवन अच्छा बिताना चाहते हैं तो, लड़का हो या लड़की, परिवार का दिल जीतें. उस के लिए वे कोशिश करने के लिए तैयार भी रहते हैं. रिश्ते आप को ताकत देते हैं, उन्हें संभालना जरूरी है. लेकिन कैसे? इस का आकलन आप को ही करना पड़ता है.

इस तरह का शो करते हुए आप कितना योगदान देते हैं?

मैं अधिक राय कभी भी नहीं देता, क्योंकि जो शो करता है उस के दिमाग में एक खाका पहले से ही तैयार होता है जिसे मैं परदे पर ला रहा हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...