एलर्जी को ले कर आम लोगों को सटीक जानकारी न होने के चलते गलतफहमियां हो जाती हैं. ये गलतफहमियां बाद में स्वास्थ्य के लिए खतरा तक बन जाती हैं. इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. के के अग्रवाल से जानिए एलर्जी से जुड़ी समस्याओं के सटीक जवाब.

मैं अकसर धूप में निकलने से बचती हूं. जब भी निकलती हूं, मेरी त्वचा में जलन सी होने लगती है. अचानक त्वचा पर लाल चकत्ते से पड़ने लगते हैं. क्या करना चाहिए?

हो सकता है कि आप की त्वचा प्रकाश के प्रति अधिक संवेदनशील हो. ऐसी समस्या होने पर, पराबैगनी विकिरण या दृश्य प्रकाश की उपस्थिति में त्वचा प्रतिक्रिया कर बैठती है. बाह्य या आंतरिक कारकों के आधार पर इस समस्या

को इडियोपैथिक फोटोडर्मेटोसिस या फोटोडर्मेटोसिस 2 प्रमुख श्रेणियों में बांटा जा सकता है. इस की कुछ अन्य श्रेण्यिं हैं-- फोटोएक्सेसरबैटेड डर्मेटोसिस व फोटोसैंसिटिव जैनोडर्मेटोसिस. इस से बचाव के लिए आप धूप में निकलने से बचिए और जाना ही पड़े तब एंटीएलर्जिक दवा लें. इस के लिए आप को त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श भी लेना चाहिए.

*

मैं 21 वर्षीय कालेज स्टूडैंट हूं. पिछले कुछ सप्ताह से घर से बाहर निकलने पर मेरी आंखों में जलन होने लगती है और वे लाल हो जाती हैं. धूप का चश्मा लगाने और आंखें नियमित रूप से धोने के बाद भी समस्या बनी हुई है. इस से छुटकारा कैसे पाऊं?

जो लक्षण आप ने बताए हैं, उस के हिसाब से तो यह आंखों की एलर्जी है. इसे एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस भी कहते हैं. यह एलर्जी तब सक्रिय होती है जब कोई जलन पैदा करने वाला तत्त्व आंखों के संपर्क में आता है. ऐसे तत्त्वों को एलर्जन कहते हैं, और जब शरीर इन के खिलाफ प्रतिक्रिया करता है, तब एलर्जी महसूस होती है. अपने नेत्रों को साफ पानी से नियमित रूप से धोएं. यदि समस्या फिर भी बनी रहे तब कोई एंटीएलर्जी गोली लीजिए. अपने साथ एक नरम और गीला कपड़ा ले कर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...