एड्स के मरीजों पर डाक्टरों की एक चिंता होती है कि कैसे वे उस के परिवार वालों या पत्नी या होने वाली पत्नी को बताएं. एड्स पर आज काफी कंट्रोल हो गया है पर फिर भी यह है, इस से इनकार नहीं किया जा सकता है. अब कालगर्ल्स भी बिना कंडोम के संबंध नहीं बनाती.
एक डाक्टर का अनुमान देखिए. उस के क्लिनिक में एक जवान लड़का आया. काफी दिनों से शरीर गिरागिरा रहता था. वजन भी कम हो रहा था. हलका बुखार भी रहता था. सभी तरह की जांच की गई पर किसी में कुछ नहीं मिला. चमड़ी के नीचे गर्दन और अन्यत्र छोटीछोटी गांठे थीं.

चिकित्सक की सलाह पर उन गांठों में से एक को निकाल कर बायोप्सी के लिए भेजी गई, यह देखने के लिए कि उसे लिम्फोमा ल्यूकिमिया जैसा कोई कैंसर तो नहीं है.

गांठ का परीक्षण हुआ. कैंसर नहीं था. पर गांठ नौर्मल भी नहीं थी. सुक्ष्मदर्शी यंत्र से देखने पर उस में ऐसे चेंजेज थे जो एक एचआईवी पोजिटिव व्यक्ति से मिलते हैं. रिपोर्ट लेने आया तब लड़के को बताया गया कि उसे कैंसर जैसा तो कुछ नहीं है लेकिन जो मिला है उसे कंफर्म करने के लिए अगर उस की सहमती हो तो एचआईवी के लिए टैस्ट करना चाहेंगे. लड़के की सहमती पर रक्त का एचआईवी परीक्षण किया गया. वह पोजिटिव था.

एचआईवी संक्रमण संभावनाओं के बारे में पूछने पर लड़के ने बताया कि वह अविवाहित है, उस के कोई सैक्स संबंध नहीं है, उस को कभी ब्लड ट्रांसफ्यूजन नहीं दिया गया, उस का कोई औपरेशन नहीं हुआ और न ही उस ने कोई इंजैक्शन लिए. उसे सलाह दी गई कि वह कंफर्मेंटरी टैस्ट करवा ले क्योंकि अपनाई गई विधि में कुछ प्रतिशत फाल्स पौजिटिव होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...