महिलाओं में सुंदर और स्मार्ट दिखने के साथ ही साथ अपनी सैक्सलाइफ को भी अच्छा बनाने का प्रयास बढ़ता जा रहा है. इस में वैक्सिंग के साथ ही हेयर लेजर रिमूवल की चाहत भी बढ़ने लगी है. जहां वे अपने ब्रेस्ट के शेप को अच्छा बनाए रखना चाहती हैं वहीं अब वे वैजाइनल टाइटनिंग के लिए भी डाक्टर के पास जाने लगी हैं.
इस का कारण यह है कि अब सैक्सलाइफ बढ़ती जा रही है. 50 से 60 साल की उम्र में भी महिलाएं खुद को कम कर के नहीं आंकती हैं. पहले यह काम बड़े शहरों तक सीमित था, अब छोटे शहरों की महिलाएं भी इस दिशा में सोच रही हैं. सोशल मीडिया के आने के बाद अब बड़े डाक्टर भी सलाह देने के लिए उपलब्ध हैं.
लखनऊ की डाक्टर लिंकी अग्रवाल कहती हैं कि अब महिलाएं खुल कर इस बारे में अपनी राय देने/लेने लगी हैं. उन को जब इस बात का भरोसा हो जाता है कि वे अच्छे डाक्टर के पास हैं तो इस को कराने का फैसला लेने में देरी नहीं लगातीं. वे यह जरूर चाहती हैं कि उन की गोपनीयता बनी रहे जिस से उन के पति को भी यह न पता चले कि उन के साथ क्या हुआ है. कई बार शादी करने जा रही लड़कियां भी अपना कौमार्य वापस पाने के लिए इस का सहारा लेती हैं.
लेजर वैजाइनल टाइटनिंग एक नौन-सर्जिकल प्रक्रिया है जो योनि के ढीलेपन को दूर कर उस की प्राकृतिक कसावट को वापस लाती है. योनि में ढीलापन कई कारणों से आता है, जिन में सैक्सुअल ऐक्टिविटी करना, शिशु को जन्म देना, मेनोपौज से पीड़ित होना, ढेर सारे पार्टनर्स के साथ सैक्स करना आदि शामिल हैं.