महिलाओं में सुंदर और स्मार्ट दिखने के साथ ही साथ अपनी सैक्सलाइफ को भी अच्छा बनाने का प्रयास बढ़ता जा रहा है. इस में वैक्सिंग के साथ ही हेयर लेजर रिमूवल की चाहत भी बढ़ने लगी है. जहां वे अपने ब्रेस्ट के शेप को अच्छा बनाए रखना चाहती हैं वहीं अब वे वैजाइनल टाइटनिंग के लिए भी डाक्टर के पास जाने लगी हैं.

इस का कारण यह है कि अब सैक्सलाइफ बढ़ती जा रही है. 50 से 60 साल की उम्र में भी महिलाएं खुद को कम कर के नहीं आंकती हैं. पहले यह काम बड़े शहरों तक सीमित था, अब छोटे शहरों की महिलाएं भी इस दिशा में सोच रही हैं. सोशल मीडिया के आने के बाद अब बड़े डाक्टर भी सलाह देने के लिए उपलब्ध हैं.

लखनऊ की डाक्टर लिंकी अग्रवाल कहती हैं कि अब महिलाएं खुल कर इस बारे में अपनी राय देने/लेने लगी हैं. उन को जब इस बात का भरोसा हो जाता है कि वे अच्छे डाक्टर के पास हैं तो इस को कराने का फैसला लेने में देरी नहीं लगातीं. वे यह जरूर चाहती हैं कि उन की गोपनीयता बनी रहे जिस से उन के पति को भी यह न पता चले कि उन के साथ क्या हुआ है. कई बार शादी करने जा रही लड़कियां भी अपना कौमार्य वापस पाने के लिए इस का सहारा लेती हैं.

लेजर वैजाइनल टाइटनिंग एक नौन-सर्जिकल प्रक्रिया है जो योनि के ढीलेपन को दूर कर उस की प्राकृतिक कसावट को वापस लाती है. योनि में ढीलापन कई कारणों से आता है, जिन में सैक्सुअल ऐक्टिविटी करना, शिशु को जन्म देना, मेनोपौज से पीड़ित होना, ढेर सारे पार्टनर्स के साथ सैक्स करना आदि शामिल हैं.

योनि का ढीलापन महिलाओं के जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है. योनि में ढीलापन होने के कारण महिलाएं अपना आत्मविश्वास खो देती हैं क्योंकि सैक्स के दौरान पुरुष अधिक रुचि या रोमांस नहीं दिखाते हैं.

डाक्टर लिंकी अग्रवाल कहती हैं, “अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लेजर वैजाइनल टाइटनिंग सर्जरी की मदद से योनि की नैचुरल इलास्टिसिटी को बहुत ही आसानी से फिर से वापस लाया जा सकता है. वैजाइनल टाइटनिंग की सर्जिकल प्रक्रिया 4-5 सैशंस में पूरी होती है. एक सैशन को पूरा होने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है और एक से दूसरे सैशन के बीच लगभग 25 दिनों का अंतराल होता है. इस मौडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान मरीज को कट या टांके नहीं आते हैं और ब्लीडिंग तथा दर्द भी नहीं होता है.

“मरीज को हौस्पिटलाइजेशन और बेड रेस्ट की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है. लेजर वैजाइनल टाइटनिंग सर्जरी के ढेरों फायदे हैं. इस सर्जरी की मदद से योनि के ढीलेपन को दूर कर योनि को टाइट और जवान बनाने के साथसाथ यूरिनरी लीकेज, योनि में सूखापन, योनि में खुजली या योनि की असंवेदनशीलता जैसी समस्याओं को भी बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकता है.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...