जरूरी नहीं कि सीने की हर जलन हार्ट से संबंधित समस्या हो, लेकिन कहते हैं न कि एक प्रतिशत चांस भी अगर हार्ट का बन रहा है तो डाक्टरी परामर्श लेना जरूरी हो जाता है. पर क्या हो जब यह परामर्श लेने गए हों और डाक्टर व अस्पताल इसे समस्या से अधिक पैसे ऐंठने का मौका सम झ लें. सीने में जलन हो रही है, सीने में भारीपन हो रहा है तो इस का सीधासीधा संबंध हृदय से होता है. हालांकि कई बार इस का कारण एसिडिटी होता है. एसिडिटी की समस्या ज्यादा होने से सीने में भारीपन और सीने में दर्द होता है. सावधानी भी जरूरी है. ज्यादा तेज मसाले का भोजन कोलैस्ट्रौल को बढ़ाने का एक कारण होता है.

उस के कारण भी हृदय में भारीपन होता है. यदि आप को जानकारी है तो ठीक, अगर जानकारी नहीं है तो इस की गंभीरता को जानें. निलेश को कुछ दिनों से चलने में और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हृदय में भारीपन की समस्या के कारण तुरंत मैट्रोपोलिस से ब्लड के सभी टैस्ट करवाए. वैसे भी आजकल डाक्टर कोई भी इलाज शुरू करने से पहले सभी प्रकार से जांच करवाते हैं. अपनी रिपोर्ट ले कर हम डाक्टर के पास गए तो उन्होंने हमारी बाहर से कराई हुई ब्लड टैस्ट रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया और अस्पताल में फिर सारे ब्लड टैस्ट करवाए.

मैं ने उन से कहा कि हम ने अभी ही सारे टैस्ट करवाएं हैं तो अस्पताल वालों का जवाब था कि हमारे यहां से टैस्ट एकदम परफैक्ट होते हैं. हार्ट की प्रौब्लम है, कोई रिस्क नहीं ले सकते. हमारे यहां सभी पैकेज हैं. आप को इस में फायदा होगा और आप के सारे टैस्ट हो जाएंगे जो भी डाक्टर ने कहे हैं. मरता क्या न करता, तुरंत सारे टैस्ट करवाए और उस के बाद सिम्प्टम्स को देखते हुए टीएमटी टैस्ट, सीटी, एंजियोग्राफी, ट्रेडमिल टैस्ट किए गए. ट्रेडमिल टैस्ट में डाक्टरों को अंदेशा हुआ कि हार्ट में ब्लौकेज है, ब्लौकेज मुख्य आर्टरी में है जिस से हार्ट अटैक की पूरी संभावना है. सीटी एंजियोग्राफी में 90 फीसदी ब्लौकेज आया. जो काफी चिंताजनक था. रिपोर्ट देख कर हमारी जान ही निकल गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...