म्यूजिक हमारी मानसिक सेहत के लिए बेहद जरूरी है. कितनी भी टेंशन हो, संगीत सुनने से लोगों का स्ट्रेस कम होता है, ब्रेन मसल्स रिलैक्स होते हैं. दिमाग की कई बीमारियों के लिए म्यूजिक थैरेपी का इस्तेमाल भी होता है. पर आज के युवाओं के लिए म्यूजिक का मातलब ईयरफोन हो गया है. बहुत से लोग दिनभर का एक बड़ा हिस्सा कान में ईयरफोन को लगाए बिताता है. इससे सुनने की क्षमता तो प्रभावित होती ही है इसके अलावा भी बहुत तरह की परेशानियां होती हैं. इस खबर में हम आपको ईयरफोन से होने वाली परेशानियों और उनसे कैसे बचा जा सकता है, के बारे में बताएंगे.

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार दुनिया भर में ऐसे 466 मिलियन लोग हैं जिन्होंने अपने सुनने की क्षमता खो दी है. उम्मीद की दजा रही है कि भविष्य में ये आंकड़ा 630 मिलियन के पार जा सकता है. जानकारों का मानना है कि लोगों का ईयरफोन की ओर बढ़ रहा झुकाव इस समस्या को और अधिक गंभीर बना रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए बाईं करवट सोने के हैरान कर देने वाले फायदे

दिमाग पर होता है नकारात्मक असर

जरूरत से अधिक ईयरफोन का इस्तेमाल करने से दिमाग पर इसका नकारात्मक असर होता है. ईयरफोन्स से इल्क्ट्रोमौग्नेटिक वेव्स निकलती हैं जो हमारे कान के साथ साथ हमारे दिमाग की कार्यशैली पर भी नकारात्मक असर डालती हैं.

आइए जाने कि ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से आप किन परेशानियों के शिकार हो सकते हैं.

एयर पैसेज हो सकता है बंद

आजकल बहुसे से ईयरफोन ऐसे आ रहे हैं जिनसे बहुस बढ़िया आवाज में आप सब कुछ सुन सकते हैं. लेकिन इन ईयरफोन को आपको अपने ईयर कैनाल के पास में लगाना पढ़ता है, जिसके चलते हवा का प्रवाह कानों में रुक जाता है. इसके चलते आप काफी टाइप के कान के इन्फेक्शन से ग्रस्त हो सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...