कैंसर पेशेंट्स को कोरोना से बचाव के लिए सजग करते हुए 'फोर्टिस हॉस्पिटल' दिल्ली की डॉक्टर नीना बहल कहती हैं, 'इन दिनों में कैंसर सहित अन्य रोगों जैसे हार्ट डिसीज़, शुगर, किडनी के रोगी भी कोशिश करें कि ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थों जैसे जूस, सूप, पानी को ग्रहण करें ताकि बॉडी डीहाईड्रेट ना हो. इसके साथ ही मल्टीविटामिन सुप्प्लिमेंट्स लें। इस वक़्त सबसे ज़्यादा ज़रूरी है विटामिन-डी सुप्प्लिमेंट, जो रोग से लड़ने के लिए उचित शक्ति शरीर को प्रदान करता है. इन दिनों में नीबू, चुकंदर, संतरा, सेब, मौसमी का खूब सेवन करें.

Dr. Neena Behl (FORTIS HOSPITAL)

दिल्ली 'माइंड क्लिनिक' की ओनर डॉक्टर सुगंधा गुप्ता भी इन दिनों में कैंसर मरीज़ों को ज़्यादा से ज़्यादा सावधानी बरतने की सलाह देती हैं.वो लोग जो कैंसर से जंग जीत चुके हैं और नार्मल ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं उनको भी कोरोना के संक्रमण का ख़तरा अन्य लोगों के मुकाबले अधिक है, इसलिए डॉक्टर सुगंधा कुछ टिप्स देती हैं. वो कहती हैं - कैंसर के मरीज़ो की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) काफी कमजोर होती है. इस कारण से इन मरीज़ो को कोरोना से बचाव के लिए थोड़ा अधिक ध्यान रखना होगा. कुछ चीज़ो पर ध्यान देना आवश्यक है -

Dr. Sugandha Gupta (Mind Clinic)
Dr. Sugandha Gupta (Mind Clinic)

ये भी पढ़ें-19 दिन 19 टिप्स: आखिर क्यों सेहत के लिए जरूरी है सेक्स ?

1) अपनी नियमित चलने वाली दवाओं के सेवन में बिल्कुल भूल चूक ना करें.

2) अपने पास कम से कम 2 महीने की दवा एक साथ ले कर रखें.

3) शारीरिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पूर्णतह पालन करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...