टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की लिए पिछला एक साल काफी मुश्किलों भरा रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे और टी-20 फॉरमैट कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसके लिए लगातार उनकी कप्तानी की आलोचना भी हो रही है. इन सब के बीच धौनी के बचाव में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हस्सी उतर आए हैं.

हस्सी ने कहा कि अभी भी वह टीम की कप्तानी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं और बल्लेबाजी में भी उन्हें खत्म नहीं माना जा सकता. धौनी चौथे वनडे में खाता खोले बिना आउट हो गए और जीत के करीब पहुंचकर भारत को 25 रन से हार झेलनी पड़ी.

धौनी फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाने के कारण लंबे समय से आलोचना झेल रहे हैं. हस्सी ने कहा, 'मैं अभी भी धौनी का पक्ष लूंगा. वह बेस्ट ऑप्शन हैं. लोग भूल जाते हैं कि यह आसान काम नहीं है. आप हर बार आकर 30 गेंद में 60 रन नहीं बना सकते. गेंदबाज काफी चालाक होते जा रहे हैं और उन्हें धौनी की ताकतों का अहसास है लिहाजा हालात हमेशा एक से नहीं रहेंगे.'

उन्होंने कहा कि युवा भारतीय बल्लेबाजों को उनसे फिनिशिंग की कला सीखनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हर बार आप उनसे यह अपेक्षा नहीं कर सकते. इतने लंबे समय तक उन्होंने भारत के लिए यह भूमिका निभाई है. मैं तो यही कहूंगा कि जब तक उन्हें लगता है कि वह कप्तानी कर सकते हैं, उन्हें ही भारत का कप्तान होना चाहिए. युवाओं को धौनी से दबाव के हालात से मैच जिताने की कला सीखनी चाहिए.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...