पंजाब के लुधियाना में स्थित ‘मघर सिंह भजन सिंह एंड संस’ ने भी भूसा इकट्ठा करने वाली मशीन बनाई है. मशीन निर्माता ने बताया कि तूड़ी यानी भूसा पंप एक ऐसी मशीन है, जो पानी वाले पंप की तरह भूसे को उठा कर दूसरी जगह पर स्टोर करती है. इस पंप की काम करने की कूवत को अपनी इच्छा के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं.

यह पंप भूसे को 25 फुट तक की दूरी तक आसानी से फेंक सकता है. इस पंप को इस तरह बनाया गया है कि इस का एक सिरा भूसे के ढेर के एकदम पास में रहता है और दूसरे सिरे पर एक मजबूत लोहे का पाइप लगा होता है, जिस में से हो कर भूसा दूसरी जगह पर इकट्ठा होता है. इस पंप की एक खास बात और भी है कि इस में 1800 आरपीएम हार्सपावर की मोटर लगी होती है. यह मशीन भूसा स्टोर करने में काफी कारगर और बेहतर साबित हो रही है.  इस पंप से मजदूरी का खर्च भी कम आता है. केवल काम के मुताबिक ही मजदूरों की जरूरत पड़ती है. इस पंप को ट्रैक्टर व बिजली दोनों से चलाया जा सकता है.

इस पंप के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह ने इस पंप की कीमत 21000 रुपए बताई. पंप को ले जाने का खर्च अलग से होगा. इस मशीन पर अभी किसी भी तरह की सरकारी छूट नहीं है.

अगर आप भी इस पंप के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो बलविंदर सिंह के फोन नंबर 09815099844 और गुरपाल सिंह के फोन नंबर 08146806669 पर बात कर सकते हैं. इस के अलावा इन की फैक्टरी ‘मघर सिंह भजन सिंह एंड संस’ के नंबर 0161-5057844 पर भी जानकारी ले सकते हैं. इस फैक्टरी में इस मशीन के अलावा खेती से संबंधित दूसरी कई मशीनें जैसे कल्टीवेटर, ट्रैक्टर ट्रौली, ग्रास कटर, डिस्क हैरो व टैंकर भी बनाई जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...