केएसए-756 डीबी

स्ट्रारीपर एक ऐसा कृषि यंत्र है, जो खेतों में बचे धान, गेहूं जैसी फसलों के अवशेषों को भूसे में बदल देता है. आजकल ज्यादातर देखने में आया है कि धान, गेहूं फसल की कटाई कंबाइन हार्वेस्टर यंत्र द्वारा की जाती है, जिस में सामान्यतौर पर फसल में ऊपरी अनाज वाले हिस्से की कटाई कर ली जाती है, बाकी अवशेष खेत में खड़े रह जाते हैं, जिन्हें ज्यादातर किसान या तो खेत में जोत देते हैं, जिस से उस की खाद बन जाती है या बहुत से किसान उसे खेत में ही जला देते हैं, जो पर्यावरण के साथसाथ खेती की मिट्टी के लिए भी नुकसानदायक है.

स्ट्रा रीपर यंत्र इसी समस्या का समाध??ान करता है. वह बचे फसल अवशेष को काट कर सफाई के साथ कम समय में ही भूसा बना देता है, जो पशुओं के चारे के लिए काम आता है.

हालांकि सरकार ने कंबाइन हार्वेस्टरों के साथ स्ट्रा रीपर जैसे यंत्रों को जोड़ना भी जरूरी कर दिया है, जो फसल की कटाई के दौरान अनाज स्टोरेज के साथसाथ भूसा भी इकट्ठा कर सकें. फिर भी अनेक स्थानों पर ऐसी कमियां रह जाती हैं, इस के लिए किसानों को स्ट्रा रीपर का इस्तेमाल करना चाहिए.

स्ट्रा रीपर एकसाथ 3 तरह के काम करता है. खेत में खड़ी फसल काटने के बाद थ्रेशिंग करना और पुआल साफ करना अथवा भूसा बनाना. स्ट्रा रीपर ट्रैक्टरों के साथ जोड़ कर प्रयोग किया जाता है. यह असाधारण काम करता है और ईंधन की खपत कम करता है.

स्ट्रा रीपर कृषि यंत्र पर कई राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी का लाभ भी किसानों को दिया जाता है. यह छोटे और बड़े दोनों किसानों के लिए उपयोगी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...