लेखक- डा. संजीव कुमार वर्मा, प्रधान वैज्ञानिक (पशु पोषण)

भा. कृ. अनु. प. - केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ

गाय के गर्भकाल के 8 महीने

छठे अंक में आप ने पढ़ा था : गाय जब पहली बार हीट में आती है, तो इंतजार करना चाहिए. इस के तीसरे महीने के बाद दोबारा हीट में आने के बाद किसी अच्छे सांड़ से गाभिन करवा देना है. इस में पहले से दूध के अनुपात में गाय को उस के महीनों के हिसाब से पोषण वाला चारा देना चाहिए. जब

8 महीने पूरे हो जाएं तब... 

अब आप की गाय के गर्भकाल के 8 महीने पूरे हो चुके हैं. 9वां महीना शुरू हो चुका है और यही समय है जब आप को अपनी गाय का दूध निकालना बंद कर देना है.

ये भी पढ़ें- बंजर धरती में उगाया सोना

इस समय तक गाय का दूध उस के उच्चतम उत्पादन का तकरीबन एकतिहाई रह गया है और अब आप को चाहिए कि उस का दूध निकालना बंद कर दिया जाए. दूध निकालना बंद करने की 2 अहम वजहें हैं :

पहली वजह तो यह कि इस समय गर्भ की बढ़वार तेजी से हो रही होती है तो उसे अधिक पोषण चाहिए. अगर गाय से दूध निकाला जाता रहा तो गर्भ की बढ़वार ठीक से नहीं होगी.

वहीं दूसरी वजह यह कि गाय को बच्चा देने से पहले अपने अयन की मरम्मत करने के लिए कम से कम 40 दिन का समय चाहिए, तभी अगले ब्यांत के लिए अयन और थन तैयार हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अदरक की वैज्ञानिक विधि से खेती

कुछ माहिरों का कहना है कि इस समय गाय का दूध निकालना धीरेधीरे बंद करना चाहिए, मगर अनुसंधानों से यह पता चला है कि दूध निकालना एकदम से बंद कर देना चाहिए. अगर दूध निकालते रहेंगे तो थनों के प्रवेश द्वार पर किरेटिन प्रोटीन का जो प्लग बनना चाहिए, वह नहीं बनेगा और थनों से दूध आता ही रहेगा और अयन और थनों को आराम मिलेगा ही नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...