लेखक-डा. सुनील कुमार, डा. पूनम कश्यप, डा. आशीष कुमार प्रूष्टि व डा. पीयूष पूनिया भा.कृ.अनु.प.-

भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मेरठ, उत्तर प्रदेश किसानों को बनाए मजबूत इंफौमेंशन टैक्नोलौजी कृषि कारोबार से जुड़ी प्रमुख समस्याओं व जानकारियां, जिन पर ध्यान देना जरूरी है, जिस में किसानों को कृषि तकनीक के संबंध में जानकारी, नए अनुसंधान व आविष्कार, उन्नत फसल, गुणवत्ता वाले बीज, पोषक तत्त्व प्रबंधन और उत्पादन, कृषि विपणन, उर्वरकों का बेहतर उपयोग, फसल कीट प्रबंधन के उपाय, फसल चक्र से मिट्टी की उर्वरता को बढ़ावा, दुग्ध व्यवसाय, मधुमक्खीपालन, सूअरपालन, मुरगीपालन, मछलीपालन आदि की जानकारी व स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर मौसम अनुमान आदि जानकारियां शामिल हैं.

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रख कर आज किसान के लिए नई तकनीकी व नई सोच के साथ स्मार्टफोन में किसानी एप्स तैयार किए गए हैं, जो आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इस से हमें कई तरह के फायदे होते हैं. आज ग्रामीण व शहरी तंत्र को जोड़ने में और उस के विकास में आईटी ने मुख्य भूमिका निभाई है. सूचना प्रौद्योगिकी से आज हम किसी भी तरह की सूचना को दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं. किसानों के लिए ईकियोस्क, ईचौपाल, कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग से समयसमय पर जानकारियां मिलती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- पौधा उत्पादन में पौलीटनल तकनीक का महत्त्व और उपयोगिता

किसानी एप्स इंटरनैट पर बहुत से एप्स उपलब्ध हैं, जो किसानों की खेती से जुड़ी जानकारी देते हैं. सभी एप्स एंड्रौयड मोबाइल में काम करते हैं. इफको किसान एप यह एप खेती से जुड़ी जानकारी देने में मदद करता है. इस एप्लिकेशन से किसान को अनुकूलित खेती करने में सुविधा मिलती है और इस से नवीनतम मंडी कीमतों, मौसम पूर्वानुमान, कृषि सलाहकार, सर्वोत्तम सु झाव, पशुपालन, बागबानी, फसल चक्र, फसल रोग प्रबंधन, जल प्रबंधन आदि की जरूरी जानकारी दी जाती है और यह एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...