जमीन से अच्छी पैदावार लेने के लिए खेतों का समतल होना बहुत जरूरी है. पहले जहां खेतों को एकसार करने के लिए परंपरागत तरीके अपनाए जाते थे जिस में समय व मेहनत भी बहुत लगती थी, वहीं अब वही काम कृषि यंत्रों की मदद से काफी आसान हो गया है. जमीन को एकसार करने वाला ऐसा ही यंत्र है लेजर लैंड लेवलर.
कंप्यूटराइज्ड तकनीक से काम करने वाला यह यंत्र काफी कम समय में खेत की मिट्टी को समतल कर देता है. इस यंत्र को ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाया जाता है.
इस मशीन में किरणों के अनुरूप खुद से चलने वाला धातु का बना ब्लेड लगा होता है जो हाइड्रोलिक पंप के दबाव से काम करता है और खेत के ऊंचे हिस्सों से मिट्टी को काट कर खेत के निचले हिस्से वाली जगह पर छोड़ता चलता है. इसी प्रक्रिया को पूरे खेत में अपनाया जाता है जिस के तहत पूरा खेत समतल हो जाता है.
लेजर लैंड लेवलर यंत्र के बारे में गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के किसान सुशील त्यागी ने बताया कि अगर खेत की जमीन एकसार नहीं है तो उस में खाद, बीज, पानी भी समान मात्रा में नहीं मिल सकेगा. इस का पैदावार पर भी फर्क पड़ेगा. इसलिए समयसमय पर लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्र द्वारा खेत को समतल करवाते रहना चाहिए.
सुशील त्यागी ने आगे बताया कि इस यंत्र में 4 खास उपकरण लगे होते हैं. इन में लेजर ट्रांसमीटर, रिसीवर, कंट्रोल बौक्स और लेवलर होता है. रिसीवर से मिलने वाली सूचना के मुताबिक ट्रैक्टर पर लगा कंट्रोल बौक्स हाइड्रोलिक सिस्टम से लेवलर को ऊपरनीचे करता है. इसी प्रक्रिया के तहत खेत को एकसार बनाया जाता है. खेत एकसार होने से फसल में लगने वाले पानी में भी खासी बचत होती है. साथ ही, फसल पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है.
खेत की जमीन अगर 6 इंच तक ऊंचीनीची है तो लेवलर द्वारा 1 एकड़ खेत को समतल करने में मात्र 2 घंटे लगते हैं. इसे 50 हार्सपावर से अधिक के टै्रक्टर के साथ जोड़ कर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
किसान लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्र खरीद कर इसे अपनी कमाई का जरीया भी बनना सकते हैं. एक यंत्र पर 2 लोगों को रोजगार मिल सकता है और खरीदे गए यंत्र की कीमत भी तकरीबन 3 साल में वसूल हो जाती है.
भारत के नाम से लेजर लैंड लेवलर यंत्र बनाने वाले सुशील त्यागी ने बताया कि हमारे यंत्र की कीमत इस समय तकरीबन 2 लाख, 60 हजार रुपए है. इस में 63 हजार रुपए सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है. यह यंत्र किसानों के लिए फायदे का सौदा है. अगर कोई किसान इस बारे में अधिक जानकारी लेना चाहे तो सुशील त्यागी के मोबाइल नंबर 9911654158 और 7599206130 पर भी बात कर सकता है.