यह सारा भारत भूभाग व जमीन किस की है. नक्शे के अनुसार तो लगता है कि यह एक देश की है. और देश को केंद्र सरकार चलाती है. तो, यह सारा भूभाग देश की सरकार का हुआ. सो, किसी की भी निजी कमाई संपत्ति असल में उस की अपनी नहीं है,  वह तो सरकार के रहमोकरम पर उसे इस्तेमाल करने के लिए दी गई है या उसे मिली है.

यह सोच बहुत खतरनाक है पर वर्तमान सरकार तो यही सोचती है. उस ने न केवल जमीन पर अपना हक बता कर बुलडोजर राज को सही साबित कर रखा है, बल्कि वह तो हवा और रेडियो वेव्स को भी अपना मानती है. सरकार टैलीविजन चैनलों को एयरवेव्स पर अपलोड लिंकिंग व डाउनलोड लिंकिंग को अपनी मिल्कीयत मान कर पैसा तो ले ही रही है, अब कहती है कि जो भी दिखाया गया है वह तुरंत सरकार के परीक्षण के लिए उसे दो ताकि अगर कुछ ऊंचनीच किया तो ‘खबर’ ली जा सके. यह ऊंचनीच आज के युग में प्रधानमंत्री, प्रधान धर्म और प्रधान पुजारियों की पोल खोलने से संबंधित होती है.

सरकार इस तरह व्यवहार करती है मानो प्रधानमंत्री पौराणिक राजा हों जिन्होंने पूरे भूभाग पर बैलट मशीनों के माध्यम से कब्जा कर लिया और अब हरेक प्रधानमंत्री का निजी गुलाम है. इस तरह की अवधारणा पर सदियों बहस हुई है और धर्म ने बीच में कूद कर कहना शुरू कर दिया कि सब जमीन, नदियां, पहाड़, पेड, फसलें और पशु व आदमी भगवान की संपत्ति हैं जिन का वह पुजारियों के माध्यम से प्रबंध करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...