यह खेद की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सीबीआई, ईडी, एनआईस जैसी जांच एजेंसियों  को विपक्षी दलों को डराने की कोशिशों के गलत ठहराने से इंकार कर दिया. एक याचिका में विपक्षी दलों ने आंकड़ों से स्पष्ट किया कि 2014 से इन जांच एजेंसियों का विपक्षी दलों के खिलाफ जम कर इस्तेमाल हो रहा है और अनसुलझे मामले भरे पड़े हैं पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे सरकार और जांच एजेंसियों की स्वायमता का मामला कह कर टाल दिया.

विपक्षी दलों की याचिका में स्पष्ट किया गया था कि ईडी एनफोर्समैंट डायरेक्टोरेट के 121 मामलों और सीबीआई केंद्रीय जांच ब्यूरो के 124 मामलों में से 95' विपक्षी दलों के खिलाफ ही हैं और कुछ में ही अंतिम फैसला हो पाया है पर कोर्ट ने इसे सामान्य बात कह कर ठुकरा दिया.

नेता दूध के धुले हैं, यह कोर्ट बात नहीं मानता पर भाजपा के नेता गाय के दूध, गौमूत्र और गंगा जल तीनों से धुले और पवित्र है यह भी कोई नहीं मान सकता. यह अनायास ही नहीं है कि ऐन चुनावों से पहले ये एजेंसियां उन राज्यों में विपक्षी दलों के खिलाफ सक्रिय हो जाती हैं जो भारतीय जनता पार्टी के लिए खतरा बन सकती हैं. दिल्ली में नगर निगम के चुनावों से पहले और तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी क्या साबित करती है. ममता बैनर्जी को परेशान करने के लिए ठीक चुनावों से पहले वहां कई नेताओं को चपेटे में लिया गया.

राजनीति में जम कर बेइमानी हो रही है, इस से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि हर राजनेता बहुत थोड़े से वेतन के बावजूद शानदार तरीके से रहना शुरू कर देता है. चुनावों पर भारी खर्च होता है जो कहीं से तो आता है. पर यह काम सिर्फ विपक्षी दल कर रहे होते तो वे ही जीतते और भारतीय जनता पार्टी पैसे की कमी के कारण हारती नजर आती. सुप्रीम कोर्ट ने इस ओर आंख क्यों मूंदी यह अस्पष्ट है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...