Population : उत्तरी राज्यों में जनसंख्या ज्यादा बढ़ने और दक्षिणी राज्यों में कम बढ़ने से लोकसभा की सीटों के लिए होने वाले परिसीमन से दक्षिण के राज्य चिंतित हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में सीटें बढ़ जाएंगी जबकि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में उस तरह नहीं बढ़ेंगी. गृहमंत्री से यह तो कहलवाया गया है कि दक्षिणी राज्यों की सीटें कम नहीं होंगी लेकिन उत्तरी राज्यों में जरूरत से ज्यादा नहीं बढ़ेंगी, ऐसा आश्वासन नहीं दिलवाया गया है.
धर्मभीरुओं, गौभक्तों व आरएसएस के गढ़ उत्तरी राज्यों में जनसंख्या ज्यादा बढ़ रही है जबकि दक्षिणी राज्यों में आर्थिक उन्नति ज्यादा हो रही है. उत्तरी राज्य पैसा मंदिरों और धार्मिक कामों में गंवा रहे हैं. उत्तरी राज्यों में अभी भी हिंदूमुसलिम, दलितसवर्ण, यादवकुर्मी विवादों में सिर फोड़े जा रहे हैं और दक्षिणी राज्य फैक्ट्रियां लगा रहे हैं, बढि़या शिक्षा संस्थान खड़े कर रहे हैं, अस्पताल बनवा रहे हैं, अनुशासित हैं, ज्यादा सभ्य हैं.
उत्तर व दक्षिण की यह लड़ाई टेढ़ा मोड़ न ले ले, यह डर सताने लगा है. दक्षिण के नेताओं की अब केंद्र की राजनीति पर पकड़ बहुत कम रह गई है. केंद्र की शक्ति अब सिमट कर उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे 2 राज्यों के नेताओं के हाथों में रह गई है. दक्षिणी राज्यों पर उत्तरी राज्यों के नेताओं के फैसले थोपे जा रहे हैं चाहे मामला शिक्षा में भाषा का हो या जीएसटी और आय कर के बंटवारे का.
एक जमाना था जब भरभर के दक्षिणी राज्यों के मजदूर और शिक्षित लोग उत्तरी राज्यों में सरकारी व गैरसरकारी नौकरियां करने के लिए आते थे. अब तो दक्षिणी राज्यों में बिहारी और उत्तर प्रदेश के मजदूर जा रहे हैं क्योंकि जब उत्तर के राज्य मंदिर बनाने में लगे थे तब दक्षिण भारत के लोग अपने को स्वावलंबी और शिक्षित बनाने में लगे थे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन