देश के पूर्वोत्तर में जो चुनावी सफलता भारतीय जनता पार्टी को मिली थी और जिस तरह उस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को हार का तोहफा दिया, वह अप्रत्याशित है. भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा विजय का कारण उस की छिपी पैदल सेना है

जो अन्य दलों के पास न के बराबर है. भाजपा को असली समर्थन लाखों मंदिरों, मठों, आश्रमों, ज्योतिषाचार्यों आयुर्वेदिक दवा निर्माताओं, योग गुरुओं, वास्तु विशेषज्ञों, कुंडली पढ़ने वालों, विवाह कराने वालों, पिंडदान कराने वालों से मिलता है. भाजपा ने जाति का भेद बरकरार रखते हुए दलितों यानी पिछड़ों और पिछड़ों के संपन्न वर्गों को अपनेअपने देवीदेवता और आश्रम दे कर उन्हें जोड़ लिया है.

आज धर्म का धंधा विशाल हो गया है. ये सभी भाजपा के समर्थक हैं. इन का अस्तित्व ही भाजपाई सोच पर निर्भर है. देश की अंधविश्वासी जनता इन पर भरोसा करती है और ये भाजपा में अंधविश्वास रखते हैं.

ममता बनर्जी हों, मायावती हों, अखिलेश यादव हों, राहुल गांधी हों, हार्दिक पटेल हों या हों कन्हैया कुमार, सभी इस फौज के आगे जीरो हैं. चुनावी रण में यही फौज सब से अधिक उपयोगी है. भाजपा उक्त फौज वालों के लिए लगातार आय का इंतजाम कर रही है और अब वे भाजपा के लिए वोट जुटा रहे हैं. जनता को, दरअसल, ये सब चूस रहे हैं, निकम्मा बना रहे हैं, भटका रहे हैं, पर भाजपा यह बताएगी नहीं, और दूसरी पार्टियां यह बताने की हैसियत नहीं रखतीं. बिहार व उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में भाजपा की हार इसलिए हुई कि इस फौज के आगे जनता ने सिर नहीं झुकाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...