टिप देना बुरा है यह सुन कर कुछ अजीब लगा. नए रेलमंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि रेल कैटरिंग कर्मचारियों का खाना सर्व करने के बाद टिप लेना अवैध है और यह तुरंत बंद होना चाहिए. यह सच बात है कि रेल कैटरिंग के कर्मी अकसर टिप के लिए जिद करते हैं और यदि कुछ लोग न दें तो उन्हें जलील करने से भी बाज नहीं आते. रेलवे के ज्यादातर कैटरिंग कर्मी सीधे रेलवे द्वारा नियुक्त नहीं होते. उन्हें वे कौंट्रैक्टर रखते हैं, जो रेलवे ने मोटी लाइसैंस फीस ले कर नियुक्त किए होते हैं.

रेलमंत्री ने टिप को बुरा कहा पर भाजपा के आकाओं की नीति तो दान देने की और रोज देने की है. जितने भी स्वामी, गुरु, बाबा, संतमहात्मा हैं सब हर समय बिना काम के पैसे देने की वकालत करते रहते हैं और हमें इन सब पर और इन के कथनों पर बड़ा गर्व रहता है. ‘भगवान टिप’ वसूलने के लिए हर मंदिर में कदमकदम पर दानपेटियों का इंतजाम होता है, जिन में 1 नहीं 7-7 ताले लगे होते हैं.

जहां संस्कृति और संस्कारों का मतलब बिना काम किए टिप या दान देना हो, वहां सेवा के बदले टिप मांगना और देना कैसे बुरा हो सकता है? आप को आप की सीट तक खाना पहुंचाया जा रहा है यह क्या कम कृपा है रेलवे कैटरिंग कौंट्रैक्टरों की? पैसे तो वे लेंगे ही पर टिप का अधिकार तो ऊपर से नीचे तक सब का है और यह कैसे बंद हो सकता है?

जरा देखिए तो कि जहां टिप नहीं वहां रेल कर्मचारी कैसा काम करते हैं. रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है, अफरातफरी होती है, क्योंकि यहां रेल कर्मचारियों को टिप नहीं मिलती. टिकट खिड़कियों पर टिकट लेने में घंटों लगते हैं, क्योंकि यहां कर्मचारियों को टिप नहीं मिलती. अगर भीड़ का दबाव न हो तो टिप न मिलने के कारण आप को प्लेटफार्म पर घुसने देने में भी आनाकानी होने लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...