फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप चाहे कितना ही वादा कर लें कि उन के सदस्यों के राज उन के पास सुरक्षित हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है. सच यह है कि जैसे ही आप इन से जुड़ते हैं, यह मानिए कि आप अपने कपड़े उतार कर उन्हें पकड़ा देते हैं. फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप आप को नंगा कर के आप की भरेबाजार नीलामी करते हैं. ये कंपनियां इतनी सौफिस्टीकेटिड साइटें मुफ्त में नहीं देतीं, आप की निजता को पूरी तरह बेचती हैं.

अमेरिका की एक औरत ने जम कर इन को लताड़ा है कि जब वह गर्भवती हुई तो उन्होंने उस की सर्चों और फोटोग्राफों से पता लगा लिया और उस के पास जम कर बेबी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन बरसने लगे और जब गर्भवती का शिशु गर्भ में ही मर गया तो भी उन्होंने विज्ञापन भेजने बंद नहीं किए, क्योंकि यह जानकारी उन के पास अगर थी भी तो भी वे विज्ञापनदाताओं को नहीं दे रही थी कि कहीं वे विज्ञापन देना बंद न कर दें. उस ने जब इन विज्ञापनों को ब्लौक कर दिया तो उस के पास बच्चे गोद लेने के विज्ञापन आने लगे. वे विज्ञापन उसे उकसाने लगे कि जो जेब में है, दे दो.

आज के युवा अगर यह समझते हैं कि उन के प्रेम की चैटिंग उन के बीच ही है तो वे गलतहफहमी में हैं. यह चैट असल में पब्लिक नौलेज बन सकती है. हां, इस के लिए ऐक्सपर्ट हैकर की जरूरत है जो आप के अकाउंट के राज खोल सके. हां, यह संभव है कि आम हैकर को राम और शंकर में कोई रुचि न हो और वह उन की चैट को हैक करने में समय न लगाए पर यदि उन्होंने शादी से पहले सैक्स करते हुए मोबाइल पर पूरी पोर्न वीडियो बना डाली हो, तो हो सकता है कि वह वीडियो किसी रूसी साइट पर दिखने लगे और वहां से घूमतेघामते सालदोसाल में भारत में भी आ जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...