कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की हार का अनुमान पार्टी को पहले से ही था और उस के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कई साल पहले साफ कह दिया था कि माइनिंग ठेकेदारों को अरबों बनवाने के आरोपों से घिरे उस के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को पद छोड़ना ही होगा चाहे कर्नाटक भाजपा के हाथ से निकल जाए. भाजपा को उम्मीद थी कि वह 10-20 सीटों को खोएगी पर परिणामों ने 70 सीटें छीन कर उस को सकते में डाल दिया.

भारतीय जनता पार्टी कहती रहे कि यह नुकसान येदियुरप्पा द्वारा अपनी कर्नाटक जनता पक्ष पार्टी बनाने के कारण हुआ पर यह तो पक्का है कि जो वोट येदियुरप्पा को मिले वे भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के तो नहीं थे. येदियुरप्पा किसी भी तरह से महान भारतीय संस्कृति का ढोल नहीं बजा रहे और न ही मुसलिम दलित विरोध की छाप उन में है.

कर्नाटक में जीत कर कांग्रेस में कोई खास खुशी नहीं, सिर्फ संतोष है कि एक और बार पिटने से बचे. कांग्रेस के नेता वैसे ही आरोपों से घिरे हैं. अदालतों में रोज फटकार पड़ रही है और लोकसभा व राज्यसभा में जवाब देने को उन के पास शब्द नहीं रहते. आम जनता बेईमानी के कांडों से त्रस्त है और उस की हालत उस मेमने की तरह है जो शेर के पंजों में फंस गई है. 2014 में कांग्रेस का साथ जनता खुशीखुशी देगी, इस का?भरोसा तो कर्नाटक की जीत भी नहीं दिला सकती.

कर्नाटक में कांग्रेस की सीटें 42 बढ़ गईं पर उसे मतप्रतिशत में केवल 1.86 प्रतिशत की वृद्धि मिली है. यानी भाजपा से परेशान मतदाता भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...