दिल्ली में हुए जी-20 सम्मेलन में 20 देशों के मुखिया यानी देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति शामिल हुए लेकिन उस से कुछ ठोस निकला हो, इस में संदेह है. संयुक्त बयान जारी किया गया पर इस में दुनिया का सब से बड़ा हौटस्पौट यूक्रेन को अनदेखा करना पड़ा क्योंकि रूस और चीन इस बारे में कतई सुनने को तैयार नहीं थे.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तो आए ही नहीं और उन्होंने अनजाने से प्रधानमंत्री ली कियांग को भेज दिया जबकि रूस के विदेश मंत्री और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन केवल स्क्रीन के जरिए टैलीलिंक से आए. इस तरह के सम्मेलनों में जब सब देशों के मुखिया और उन के बड़े मंत्री/अधिकारी एक हौल में बैठे हों, उम्मीद की जाती है कि वे आपस में कुछ नए नायाब फैसले लेंगे जो दुनिया में शांति पैदा करेंगे, रिफ्यूजियों की समस्या को हल करेंगे, देशों की सरकारों को अपने ही नागरिकों के साथ कुव्यवहार को रोकेंगे, बढ़ते क्लाइमेट चेंज की चुनौती से निबटेंगे, युद्धों और गृहयुद्धों को रोकेंगे आदिआदि.

अफसोस पिछले सम्मेलनों की तरह यह सम्मेलन भी ऐसा कुछ नहीं कर पाया और सब खा/पी कर दिल्ली की जमीन को छू कर चले गए. विश्वगुरु बनने का सपना नरेंद्र मोदी जो पाले हुए हैं, कोई काम नहीं आया और जैसे पिछले शिखर सम्मेलन, जो छोटे देश इंडोनेशिया के पर्यटन स्थल बाली में हुआ था, की तरह एक बिना धारदार वक्तव्य के साथ समाप्त हो गया.

भारतीय जनता पार्टी ने बहुत कोशिश की थी कि वह इस सम्मेलन को 2024 के चुनावों के लिए भुनाए पर धर्मोर्दी (धर्म+मोदी) मीडिया के लगातार गुणगान के बावजूद नए भक्त बने हों, इस में शक है. यह सारा तमाशा दिल्ली तक सिमट कर रह गया. दिल्ली में भी थोड़ी लिपाईपुताई हुई और होर्डिंग लगे, देशों के झंडे लगे वरना ऐसा कुछ नहीं हुआ कि दिल्ली वाले फूल कर कुप्पा हुए हों कि मोदीजी की अध्यक्षता के कारण अब वे वर्षों साफसुथरी दिल्ली का आनंद ले सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...