सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम सेना के स्वयंभू हिंदू रक्षक प्रमोद मुथालिक के गोआ में प्रवेश पर प्रतिबंध को सही ठहराते हुए हिंदू धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वालों को फटकार लगाई है. चाहे इस से कुछ बात न बने, पर इतना संतोष तो है कि हिंदू धर्म के नाम पर नैतिकता थोपने को अदालत कुछ नियंत्रित तो कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू को इसी मुथालिक द्वारा मंगलौर में कुछ साल पहले मचाए हंगामे की याद थी जिस में उस ने एक बार में घुस कर शराब पीती लड़कियों के साथ बदसलूकी की थी. उस के बाद उस मुथालिक ने गोआ में उत्पात मचाने की योजना बनाई थी जिसे राज्य सरकार ने रोक दिया था क्योंकि उस से राज्य के पर्यटन व्यवसाय पर बहुत असर पड़ता. हिंदू धर्म नैतिकता और सत्य का प्रतीक है, यह बात सफेद झूठ है. हिंदू धर्म के नाम पर देश में लाखों मंदिरों में पंडों का धंधा चमकता है और पंडों को सच्चरित्र होने का प्रमाणपत्र मिलता है व भगवाई दुपट्टे वाले गलबहियां डाले युवा जोड़ों के पीछे पड़े रहते हैं. हिंदू धर्म ही ऐसा नहीं है, सभी धर्मों का इतिहास ही नहीं, वर्तमान भी बेईमानी, लूट, बलात्कारों, हत्याओं, झूठ आदि से भरा है पर उन्हें धर्मों के दुकानदार नैतिकता के लबादों के पीछे छिपाए रखते हैं ताकि नए ग्राहक फंसते रहें और वे अपनी मेहनत की कमाई भगवान के नाम पर इन के चरणों में चढ़ाते रहें.

आम आदमी यदि अपने घर या होटल के बंद कमरे में कुछ गलत भी कर रहा है तो तब तक तीसरे को दखलंदाजी का हक नहीं जब तक पीडि़त खुद कुछ न कहे. कोई अगर पीडि़तों की तरफ से कुछ कहे तो भी बात है. पर प्रमोद मुथालिक जैसे तो नैतिकता का बुलडोजर लिए घूमते रहते हैं और जहां मौका मिलता है, तहसनहस कर डालते हैं, जैसे आजकल इसलामिक स्टेट इराक और सीरिया की हजारों साल पुरानी धरोहरों के साथ कर रहा है. अफसोस यह है कि 1947 के बाद से देश में धार्मिक कट्टरवाद की एक नई लहर चल रही है जिस में तर्क की रक्षा करने के लिए न कांगे्रस आगे आती है, न कम्युनिस्ट, न समाजवादी और भाजपा को तो छोड़ ही दें. सुप्रीम कोर्ट यदाकदा अपने आदेश देता रहता है. पर जमीनी हकीकत यह है कि मुथालिक जैसे 10-20 का गिरोह बना कर किसी भी तरह का आतंक फैलाने में सक्षम हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...