रात के डेढ़ बजे का समय था. अचानक कमरे में गोली चलने की आवाज से प्रीति की आंखें खुल
गईं. उस ने बिस्तर से उठ कर तेजी से कमरे की लाइट जलाई. देखा कि मोहल्ले का ही युवक स्वप्निल छत से कूद कर भाग रहा था. जबकि गली में अंकित खड़ा था. बिस्तर पर प्रीति का पति सुमेर सिंह उर्फ बौबी के सिर से खून बह रहा था.इस दौरान प्रीति द्वारा शोर मचाए जाने पर मोहल्ले के कुछ लोग अपने घरों से निकल कर बौबी के घर के बाहर जमा हो गए.
घटना की जानकारी होते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना शाहगंज के एसएचओ जसवीर सिंह सिरोही मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस बौबी को एस.एन. मैडिकल कालेज ले कर पहुंची, जहां उस की मौत हो गई. आरोपी युवक की भागते समय कैप और बेल्ट गली में ही गिर गई थी. यह बात 27 अगस्त, 2022 की है.यह घटना आगरा के थाना शाहगंज के प्रकाश नगर में आधी रात के बाद घटित हुई थी. यहां रहने वाले 28 वर्षीय टेंट हाउस के मालिक बौबी की रात के समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिस कमरे में गोली मारी गई, उस में पत्नी प्रीति व उस के 3 बच्चे भी सो रहे थे.
अस्पताल से पति की मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया. इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके की काररवाई निपटाने के बाद अस्पताल से ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.प्रीति ने पड़ोस के 2 युवकों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया. इस संबंध में बताया कि 3 महीने पहले उस के पति का पड़ोसी युवक स्वप्निल उर्फ शिवालिन से झगड़ा हो गया था. शराब के नशे में युवक ने बदतमीजी कर दी थी, इस पर पति से उस की हाथापाई हो गई.