महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 34 वर्षीय भारती नामक महिला की हत्या खुद उस के पति ने ही कर दी। उस ने चाकू से गोदगोद कर पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय गोपाल राठौड़ के रूप में की गई है.

पड़ोसियों की मानें तो दोनों पतिपत्नी के बीच काफी समय से किसी न किसी बात को ले कर विवाद चल रहा था.

आरोपी गोपाल राठौड़ को शराब पीने की भी लत थी और इसी के चलते बीते दिनों उस ने फुलपाड़ा इलाके में स्थित अपने घर खूब शराब पी कर आया और किसी बात पर उस में और उस की पत्नी में झगड़ा होने लगा। झगड़े के बीच उस ने बिना सोचेसमझे सुबह के साढ़े 4 बजे चाकू उठा कर अपनी पत्नी भारती के सीने में घोंप कर उस की हत्या कर दी.

खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र को ले कर शक था जिस के चलते दोनों में अकसर लड़ाइयां हुआ करती थीं.

पुलिस की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज और अपने नैटवर्क का इस्तेमाल कर केवल 6 घंटे में इस केस को सौल्व कर आरोपी गोपाल राठौड़ को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने गोपाल राठौड़ को कोपर स्टेशन से गिरफ्तार किया जिस समय वह कर्नाटक भागने की कोशिश कर रहा था.

पतिपत्नी का रिश्ता आपसी भरोसे और विश्वास पर कायम रहता है, जिसे दोनों को ही निभाना चाहिए. मगर शराबी पति ने न सिर्फ नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी, रिश्ते को भी कलंकित कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...