शादीविवाह या अन्य किसी पार्टी में कानफोड़ू आवाज में डीजे की धुन पर नाचतेथिरकते लोगों को आप ने जरूर देखा होगा. पर नाचतेनाचते किसी की मौत हो जाए और खुशियां मातम में बदल जाएं, जान कर आश्चर्य भी होगा और दुख भी.

खुशियां बदल गईं मातम में

घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित एक गांव की है जब शादी की खुशियां पलभर में मातम और शोरशराबे में बदल गई जब डीजे की तेज आवाज पर नाचते 2 लोगों की तत्काल मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

मीडिया के हवाले से आई एक खबर के अनुसार इस गांव में धूमधाम से एक शादी हो रही थी. बरात में आए बराती पहले तो ढोल में नाचे फिर शादी वाली जगह पर तेज आवाज में डीजे पर जम कर नाचने लगे. नाचने से पहले कुछ लोगों ने जम कर शराब भी पी और फिर खापी कर फिर से नाचने पहुंच गए.

नाचना पड़ गया भारी

पहले एक बराती नाचते हुए गिर पङा तो लोगों ने समझा कि शायद ज्यादा शराब पीने की वजह से गिरा होगा. तभी एक और बराती भी गिरा तो लोग दोनों को सहारा दे कर उठाने की असफल कोशिश करने लगे.

ये भी पढ़ें- इश्क के चक्कर में

जब पानी के छींटे मारने पर भी दोनों के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों को शक हुआ.

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पुलिस भी पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए परिवार वालों को समझाया गया. आगे की पुलिस तफ्तीश जारी है पर इतना तो तय है कि शादी के अवसर पर शराब पी कर हुङदंग करना भारी पङ सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...