उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण में राजनीतिक रसूख रखने वाले ठेकेदार जयप्रकाश साह की दिनदहाड़े हुई हत्या से पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने जब गहराई से मामले की जांच की तो हत्या के पीछे कारोबारी रंजिश और राजद नेत्री निराली ठाकुर उर्फ पल्लवी से आशिकी की ऐसी कहानी सामने आई कि..

पूर्वी चंपारण में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 के फोरलेन चकिया फ्लाईओवर के ठीक नीचे न्यू बाइपास चौक पर बिरयानी हाउस है. बात 16 मई, 2022 के शाम की है. अंधेरा होने वाला था.

तभी वहां एक एसयूवी आ कर रुकी. उस में बैठे खानेपीने के शौकीन ठेकेदार जयप्रकाश साह ने ड्राइवर राधेश्याम से कहा, ‘‘अरे यादव, जोरों की भूख लगी है. जा कर मटन बिरयानी ले कर आ तो!’’

‘‘जी मालिक, अभी लाता हूं.’’ कहता हुआ उन का ड्राइवर राधेश्याम यादव सीट बेल्ट खोलने लगा.

‘‘और हां, मटन का अच्छाअच्छा पीस डलवाना. बोलना, ठेकेदार साहब का है. मेरा नाम बताना या सिर्फ वहीं से गाड़ी दिखा देना. अपने लिए भी ले लेना.’’ जयप्रकाश ने कहा.

‘‘मैं नहीं खाऊंगा, आज मेरा सोमवार का व्रत है,’’ ड्राइवर बोला.

‘‘अरे शाम तो हो गई, कुछ मीठा खा कर उपवास तोड़ लो. ...और हां, पानी की बोतल अपने लिए खीर और एक कोक ले ले लेना.’’

‘‘ठीक है मालिक,’’ कहता हुआ यादव बिरयानी हाउस में और्डर दे आया.

कुछ देर बाद ही गाड़ी में बिरयानी सर्व कर दी गई. यादव की कोक के साथ खीर भी आ गई.

जयप्रकाश ने बिरयानी के अभी 2-3 निवाले ही लिए थे कि तेजी से आए बाइक पर सवार 2 लोगों ने उन की गाड़ी पर दनादन गोलियां दागनी शुरू कर दीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...