मेरा बेटा यूएस में रहता है. कुछ साल पहले जब वह वहां गया तो उस ने एक पुरानी कार खरीदी. एक दिन उस कार की थर्मोस्टेट खराब हो गई. मैकेनिक ने कहा कि अभी मेरे पास यह पार्ट नहीं है, मैं इस की जगह पर एक स्विच लगा देता हूं, जब गाड़ी स्टार्ट करनी हो तो इसे भी औन कर देना और जब बंद करो तो स्विच को भी औफ कर देना.
इस तरह स्विच लगा कर भी गाड़ी अच्छा काम कर रही थी. कहीं आनेजाने में वह इसी गाड़ी का सहारा लेता था. एक दिन उस की वही गाड़ी चोरी हो गई. वह पुलिस स्टेशन रिपोर्ट करने गया.
पुलिस वालों ने कहा कि इस नंबर की गाड़ी उन्हें बीच सड़क में खड़ी मिली है, इसलिए आप पर जुर्माना लगेगा. फिर उन्होंने मेरे बेटे को गाड़ी दिखाई. वह देखते ही सम?ा गया कि माजरा क्या है. उस ने पुलिस वालों को बताया कि इस में थर्मोस्टेट की जगह स्विच लगा हुआ था जो चोर ने औन नहीं किया और गाड़ी में से धुआं निकलने लगा, यह देख वह चोर कार बीच सड़क में ही छोड़ कर भाग गया होगा. पुलिस वाले भी सारा माजरा समझ कर हंसने लगे. कहने लगे, ‘गुड आइडिया.
शशि बाला, उत्तम नगर (नई दिल्ली)
मेरे एक मित्र के घर लड़का पैदा हुआ. हम सभी मिल कर उन्हें बधाई देने पहुंचे. सभी ने उन से लड़के का नाम पूछा तो उन्होंने कहा कि वह लड़के का नाम ‘वीर’ रखने का सोच रहे हैं. यह सुन कर उन की बहन ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘ध्यान रखना कहीं बड़ा हो कर ये ‘वीर’ किसी ‘जारा’ को न ले आए.’’