बात पुरानी है, मैं और मेरे पति ट्रेन से सैकंड क्लास डब्बे में इंदौर जा रहे थे. हम जहां बैठे, ठीक उस के दूसरी तरफ दूसरा परिवार बैठा था. उन के साथ तकरीबन 8-10 साल के 2 छोटे बच्चे थे. वे रात को खाने के समय ट्रेन में इधरउधर दौड़ते फिर रहे थे और उन के मातापिता उन के मुंह में खाने का ग्रास डाले जा रहे थे. बच्चे खाना बर्थ पर गिरा रहे थे. उन के मातापिता पढ़ेलिखे लग रहे थे, लेकिन फिर भी बच्चों को ऐसा करने से मना नहीं कर रहे थे.
भोजन के कारण गंदी हुई सीटें देख कर हमें बहुत खराब लग रहा था. भोजन के बाद उन्होंने खाने के लिए कुछ फल निकाले. बच्चे फलों के छिलके व बीज कंपार्टमैंट में ही इधरउधर फेंकने लगे. जब ट्रेन के चलने का समय हुआ व और यात्री डब्बे में आने लगे तो हमें हैरानी हुई कि उन्होंने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया और कहने लगे, ‘चलो, अपनी सीट पर चलते हैं.’ यह देख कर कि पढ़ेलिखे लोग भी ऐसी हरकत करते हैं, मैं हैरान थी.
डिंपल पंडया, अहमदाबाद (गुज.)
*
मैं उज्जैन से पुणे जा रहा था. ट्रेन में हमारी खिड़की वाली सीट थी. पास की बर्थ पर नवविवाहित दंपती बैठे थे. यात्रा शुरू होने के 1 घंटे बाद पास बैठे सज्जन बोले, ‘‘सर, मिसेज का जी बहुत मितला रहा है, उल्टी जैसा हो रहा है. इन्हें खिड़की के पास बैठने देंगे तो शायद इन्हें राहत मिलेगी.’’ मैं इनकार न कर सका. शेष यात्रा में वे हंसते, मुसकराते, बतियाते और चुहलबाजी करते रहे. तबीयत खराब जैसी कोई बात मुझे दिखाई नहीं दी.
कुछ ही देर बाद उसी कोच में बैठे अपने परिचित मित्र से मैं मिलने गया. वे अपनी सीट पर नहीं थे. मैं लौट आया. उन महाशय, जिन की पत्नी को मैं ने अपनी सीट दी थी, ने मुझे जाते हुए तो देखा था लेकिन तुरंत ही वापस लौटते नहीं देखा था. मैं ने सुना, वे अपनी पत्नी से कह रहे थे, ‘‘क्यों, उसे बेवकूफ बना कर तुम्हें खिड़की के पास कैसा बिठाया?’’ उन महाशय की पत्नी ने चूंकि मुझे वापस लौटते देख लिया था, इसलिए उस ने होंठों पर उंगली रख चुप रहने के लिए इशारा किया. वे सकपका गए.
बड़ौदा से आगे किसी स्टेशन पर उतरने के लिए जैसे ही वे खड़े हुए, मैं स्वयं को रोक न सका. नाराज होते हुए पूछा, ‘‘क्यों भई, पत्नी को खिड़की के पास बैठाने के लिए झूठ बोलते तुम्हें शर्म नहीं आई?’’ ‘‘इस में शर्म की क्या बात है? आप से जबरदस्ती तो नहीं की थी हम ने? पूछा था तो आप इनकार कर देते.’’ जहां धन्यवाद या आभार मानने की अपेक्षा की जाती है वहां रूखे शब्दों में प्रतिप्रश्न सुन कर मैं निरुत्तर हो भौचक उस व्यक्ति को देखता रह गया.
डा. एम जी नाडकर्णी, उज्जैन (म.प्र.)