नम्रता
नम्रता से अच्छी कोई नीति नहीं. जहां होशियार से होशियार जबान असफल हो जाती है, वहां अच्छा व्यवहार बहुत काम कर जाता है.
विवेक
सारी स्थितियों में विवेक ही प्रमुख रहना चाहिए, जिद्दी होना एक बात है, अपने मत के विषय में दृढ़ रहना बिलकुल दूसरी बात.
विश्वास
जो आदमी यह दिखाए कि उस में कोई भी कमी नहीं है, वह या तो बेवकूफ है या पाखंडी और हमें उस का विश्वास नहीं करना चाहिए.
शक्ति
जीवन में दुर्बलताओं का स्थान नहीं, मन की शक्ति जीवन की सारी शक्तियों का स्रोत है.
शांति
जो चिंतित रहता है उसे शांति कहां? और जब शांति ही नहीं, तब सुख कहां से होगा?
बुद्धि
व्यक्ति की अपनी बुद्धि उसे मीनार में बैठे हुए पहरेदारों से कहीं ज्यादा सही रास्ता बता सकती है.
वाणी
वाणी ही मनुष्य का ऐसा आभूषण है जो अन्य आभूषणों की तरह कभी घिसता नहीं
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और