मैं  एक लड़के से बेहद प्यार करती हूं. लेकिन उस से अपने मन की बात कहने से डरती हूं क्योंकि वह दिखने में बहुत स्मार्ट है जबकि मैं उतनी स्मार्ट नहीं हूं. कालेज की सभी लड़कियां उसे पसंद करती हैं. मुझे डर है कि अपनी भावनाओं का इजहार करने से कहीं वह मुझ से दोस्ती भी न तोड़ दे. मैं ऐसा क्या करूं कि वह मुझे पसंद करने लगे?

यह आप के मन की हीनभावना और आप में आत्मविश्वास की कमी है, इसलिए आप अपने मन की बात उस लड़के से कहने में हिचक रही हैं और खुद को कमतर समझ रही हैं. बिना डरे अपने मन की बात उस लड़के से कहिए. अगर वह आप का दोस्त है तो आप की भावनाओं की कद्र करेगा और अपनी भावनाएं भी आप के सामने प्रकट करेगा. वह आप को पसंद करने लगे इस के लिए अपने भीतर आत्मविश्वास जगाइए. अपने व्यक्तित्व में अपने पहनावे व चालढाल से बदलाव लाइए. सैल्फ गू्रमिंग कीजिए और दोस्ती टूटने के डर से मन की बात मन में न रखिए. वैसे भी आप को पसंद करता है तभी आप का दोस्त है. यह अलग बात है कि वह आप को उस नजर से देखता है या नहीं, जिस नजर से आप उसे देखती हैं, यह उस से बात करने पर ही पता चलेगा.

मैं 34 वर्षीय विवाहित पुरुष हूं. मेरी समस्या यह है कि पिछले डेढ़ साल से सैक्स करने की मेरी बिलकुल इच्छा नहीं होती है. मेरी पत्नी में कोई कमी नहीं है. वह सुंदर है, आकर्षक है. वह भी मेरे इस बदले व्यवहार से परेशान है. मैं क्या करूं, सलाह दें?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...