मेरी मां की उम्र 70 वर्ष है. पिता के गुजर जाने के बाद उन्हें अकेलापन महसूस होता है. वे किसी सोशल नैटवर्किंग से जुड़ना चाहती हैं जहां वे अपना खाली समय बिता सकें और जरूरतमंदों की सहायता भी कर सकें. कृपया मार्गदर्शन करें. 

अगर आप की मां शिक्षित हैं तो उन से कहिए कि वे छोटे बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें. इस से उन का समय तो व्यतीत होगा ही, बच्चों को शिक्षित करने में खुशी भी मिलेगी. आमदनी होगी सो अलग. इस से उन का अन्य लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा. अगर वे खाना पकाने में दक्ष हैं तो कुकरी क्लासेज या कैटरिंग का काम भी घर बैठे कर सकती हैं. मदद के लिए सहायक रख लें. ऐसा करने से आर्थिक मदद तो होगी ही, साथ ही समय का सदुपयोग भी होगा. इस आयु के हर जने को उम्र के इस पड़ाव की समस्याओं के प्रति एहसास भी होना चाहिए क्योंकि ज्यादा काम या तनाव नुकसानदायक भी हो सकता है.

*

मैं विवाहित पुरुष हूं. विवाह को 7 साल हो गए हैं. विवाह के बाद बहुत देर से मेरे बच्चा हुआ है. मैं अपनी बीवी और बच्चे को बहुत प्यार करता हूं. समस्या यह है कि दूर के रिश्ते में मेरी एक भाभी हैं. उन के विवाह को 10 वर्ष हो गए हैं. उन के अभी तक कोई संतान नहीं है. डाक्टरों का कहना है कि पति की शारीरिक कमी के कारण वे मां नहीं बन पाएंगी. भाभी चाहती हैं कि संतान उत्पत्ति में मैं उन का साथ दूं ताकि वे मां बनने का सुख प्राप्त कर सकें. मैं क्या करूं, उचित सलाह दीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...