मैं24 वर्षीय विवाहिता 2 बच्चों की मां हूं. 1 साल से पति से अलग मां के घर रह रही हूं. दरअसल, मेरी शादी मेरी मरजी के खिलाफ मेरे जीजा से कर दी. वे मुझ से उम्र में 13 साल बड़े थे. जब दीदी नहीं रहीं उस समय मैं सिर्फ 10 साल की थी.
मैं अपनी मौसी के लड़के, जो बचपन से ही मेरे साथ पलाबढ़ा है, से बेहद प्यार करती हूं. वह भी मेरे बच्चों के साथ मु?ो अपनाने को तैयार है. एक राज की बात यह है कि हम दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली है. बताइए, मैं क्या करूं?
जब आप के जीजाजी से शादी की बात चल रही थी, आप को तभी विरोध करना चाहिए था. शादी आप के बालिग होने के बाद ही हुई होगी.
आप के 2 बच्चे भी हो गए. अब अचानक ऐसा क्या हुआ जो आप मायके में 1 साल से हैं. आप के यहां रहने पर आप के पति व ससुराल वालों पर क्या प्रतिक्रिया हुई, यह नहीं बताया आप ने.
अब वास्तविक स्थिति को भी सम?ा लीजिए कि आप की शादी आप की मौसी के बेटे से हो ही नहीं सकती. वह रिश्ते में आप का भाई है और बिना तलाक लिए आप शादी कर भी कैसे सकती हैं और वह भी कोर्ट मैरिज, कहीं तो कुछ गलत हुआ है. जिंदगी के हर पहलू को सम?ा कर, सोचविचार कर ही निर्णय लें.
मैं 30 वर्षीय विवाहित हूं. पत्नी 25 वर्ष की है. हमारी शादी को 7 साल हो चुके हैं. अभी तक बच्चा नहीं हुआ. जब भी सैक्स करता हूं तो अवरोध सा लगता है, शायद उस के गर्भाशय का मुंह बंद हो. डाक्टरों को भी दिखा लिया पर फायदा नहीं हुआ. मैं अपनी जांच में ठीक हूं, बहुत परेशान हूं. क्या करूं?
आप अपनी पत्नी को किसी योग्य डाक्टर को दिखाएं. सभी टैस्ट करने के बाद पता चलेगा कि कारण क्या है. शायद आप जानते हों कि आजकल कई इन्फर्टिलिटी सैंटर भी हैं जहां हर तरह का इलाज किया जाता है. आप डाक्टर की सलाह ले कर जांच करवाइए.