- सनबर्न होने पर पुदीने की पत्तियों को चटनी की तरह पीस कर झुलसी हुई त्वचा पर लगाने से आप को अवश्य फायदा होगा. इसे लगाने के 10 मिनट के बाद धो लें.

- होंठों को नैचुरल लुक देने के लिए पहले लिप पैंसिल से होंठों को सही आकार दें, इस के बाद नैचुरल कलर की लिपस्टिक लगाएं.

- गरम दूध में तुलसी मिला कर पीने से नर्वस सिस्टम रिलैक्स होता है. यह स्ट्रैस हार्मोन को नियंत्रित कर एंग्जाइटी और डिप्रैशन से बचाता है.

- जिस बरतन में दूध उबालने जा रहे हैं उस के किनारों पर मक्खन को ठीक से लगा दें. मक्खन दूध को पतीले से बाहर गिरने ही नहीं देगा.

- एक चम्मच चीनी को भूरा होने तक गरम कीजिए और फिर इसे केक के मिक्सचर में मिला दीजिए, इस से केक का रंग अच्छा हो जाएगा.

- चाय या कौफी में दालचीनी पाउडर मिलाएं, यह डायबिटीज को प्राकृतिक रूप से ठीक करने में मददगार है.

- नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए आप बचे नीबू के छिलके से नाखूनों के ऊपर मालिश करें.

- लहसुन को हलका सा गरम कर देने के बाद उस को छीलने में सुविधा होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...