याहू के बिकने की खबर सुनने के बाद आपके दिमाग में यही आया होगा कि अब आपके याहू ईमेल या याहू से जुड़ी अन्य चीजों का क्या होगा. टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी वेराइजन ने याहू को 4.83 बिलियन डॉलर में खरीदा. अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा. सोमवार को डील की अधिकारिक घोषणा करते हुए वेराइजन ने बताया कि याहू से जुड़ी सभी चीजें वेराइजन एओएल (AOL) बिजनस का पार्ट बन जाएंगी. एओएल बिजनस को वेराइजन ने पिछले साल 4.4 बिलियन डॉलर में खरीदा था.
याहू-मेल का क्या होगा?
अमेरिका में जीमेल के बाद याहू दूसरा सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है. यूरोप और लैटिन अमेरिका में कई ज्यादा पसंद और यूज किया जाता है. इस लिए वेराइजन के पास इसे चालू रखने के पर्याप्त कारण हैं. वेराइजन ने एओएल के साथ भी ऐसा ही किया था. याहू के 22.5 करोड़ यूजर्स हैं इस लिए अगले साल तक याहू मेल को कोई खतरा नजर नहीं आता.
याहू साइट्स का क्या होगा?
वेराइजन ने याहू को अपनी मीडिया और एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए खरीदा है जिससे साफ है कि याहू की वेबसाइट्स वेराइजन के काम की है. याहू पहले ही अपनी कम लोकप्रिय साइट्स जैसे याहू हेल्थ, याहू रियल इस्टेट आदि को याहू पहले ही बंद कर चुका है, लेकिन अब भी लोगों की पसंद याहू फाइनैंस, याहू स्पोर्ट्स के अभी बंद होने की आशंका नहीं है.
याहू का नाम रहेगा?
याहू और इंटरनेट 90 के दशक में एक-दूसरे के पूरक बन गए थे लेकिन इंटरनेट अब जिस दौर में है, यह कहना मुश्किल है कि याहू नाम की वजह से जी पाएगा. इसी कारण यह कहना मुश्किल है याहू के नाम का क्या होगा.